मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में तेजी के साथ बाजार चढ़ा.
बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहा और अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 166.07 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़त के साथ 52,484.67 अंक पर बंद हुआ.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 15,722.20 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक प्रतिशत तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन और इन्फोसिस में भी तेजी रही.
दूसरी तरफ, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और बजाज ऑटो समेत अन्य शेयरों में गिरावट रही.
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख् विनोद मोदी ने कहा, घरेलू शेयर बाजारों में कारोबाार सीमित दायरे में रहा और मानक सूचकांकों में हल्की तेजी रही.
पढ़ें :- सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद फिसले सेसेंक्स, निफ्टी
उन्होंने कहा कि वित्तीय, दवा और रियल्टी सूचकांक में सुधार हुआ जबकि धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) में मुनाफावसूली की गयी. मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है. इसका कारण इन कंपनियों की बेहतर कमाई की उम्मीद से निवेशक आकर्षित हो रहे हैं.
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सोल नुकसान में रहे जबकि तोक्यो में तेजी रही.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा.
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड मामूली गिरावट के साथ 75.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
(पीटीआई-भाषा)