नई दिल्ली: भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 के दौरान करीब दो प्रतिशत गिरकर 91.80 लाख टन रह गया. विश्व इस्पात संगठन ने यह जानकारी दी. जनवरी 2018 में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 93.54 लाख टन था.
विश्व इस्पात संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 में 14.67 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में करीब एक प्रतिशत है. चीन सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है.
ये भी पढ़ें- मुंद्रा पोर्ट पर सुरक्षित देशों से धातु स्क्रैप आयात के लिए पीएसआईसी की आवश्यकता नहीं
चीन ने जनवरी 2019 में 7.50 करोड़ टन कच्चा इस्पात का उत्पादन किया. यह जनवरी 2018 के 7.18 करोड़ टन से करीब 4.3 प्रतिशत अधिक है. चीन के बाद करीब 92 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया. इसके बाद जापान (81 लाख टन) और दक्षिण कोरिया (62 लाख टन) का उत्पादन किया. अमेरिका ने जनवरी 2019 में 76 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया.
(भाषा)
भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी में गिरकर 92 लाख टन पर: रिपोर्ट - भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन दो प्रतिशत गिरकर 91.80 लाख टन
विश्व इस्पात संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 में 14.67 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में करीब एक प्रतिशत है. चीन सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है.
नई दिल्ली: भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 के दौरान करीब दो प्रतिशत गिरकर 91.80 लाख टन रह गया. विश्व इस्पात संगठन ने यह जानकारी दी. जनवरी 2018 में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 93.54 लाख टन था.
विश्व इस्पात संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 में 14.67 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में करीब एक प्रतिशत है. चीन सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है.
ये भी पढ़ें- मुंद्रा पोर्ट पर सुरक्षित देशों से धातु स्क्रैप आयात के लिए पीएसआईसी की आवश्यकता नहीं
चीन ने जनवरी 2019 में 7.50 करोड़ टन कच्चा इस्पात का उत्पादन किया. यह जनवरी 2018 के 7.18 करोड़ टन से करीब 4.3 प्रतिशत अधिक है. चीन के बाद करीब 92 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया. इसके बाद जापान (81 लाख टन) और दक्षिण कोरिया (62 लाख टन) का उत्पादन किया. अमेरिका ने जनवरी 2019 में 76 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया.
(भाषा)
भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी में गिरकर 92 लाख टन पर: रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 के दौरान करीब दो प्रतिशत गिरकर 91.80 लाख टन रह गया. विश्व इस्पात संगठन ने यह जानकारी दी. जनवरी 2018 में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 93.54 लाख टन था.
विश्व इस्पात संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 में 14.67 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में करीब एक प्रतिशत है. चीन सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है.
ये भी पढ़ें-
चीन ने जनवरी 2019 में 7.50 करोड़ टन कच्चा इस्पात का उत्पादन किया. यह जनवरी 2018 के 7.18 करोड़ टन से करीब 4.3 प्रतिशत अधिक है. चीन के बाद करीब 92 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया. इसके बाद जापान (81 लाख टन) और दक्षिण कोरिया (62 लाख टन) का उत्पादन किया. अमेरिका ने जनवरी 2019 में 76 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया.
(भाषा)
Conclusion: