मुंबई: कारोबार में सेंसेक्स ने 792.96 अंको या 2.16% प्रतिशत के बढ़त के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 36,492.65 का निचला और 37,544.48 का उच्च स्तर छुआ.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 228.50 अंक या 2.11% प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दीर्घावधि और अल्पावधि पूंजीगत लाभ अर्थात कैपिटल गेंस पर सरचार्ज में की गई वृद्धि शुक्रवार को वापस लेने की घोषणा की. साथ ही, वित्तमंत्री ने बैंकों की पूंजी बढ़ाने के लिए बैंकों को तत्काल 70,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी प्रदान करने का एलान किया.
ये भी पढ़ें - घरेलू वायदा बाजार में फिर नई उंचाई पर सोना
वित्तमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और आर्थिक विकास को रफ्तार देने के मकसद से सुधार के कई अन्य उपायों की भी घोषणाएं की जिससे आने वाले दिनों में उद्योग और व्यापार को नई उर्जा मिल सकती है.
खासतौर से सरचार्ज हटने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों को राहत मिली जिससे घरेलू शेयर बाजार में वापस तेजी का रुख बना हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी, अडानी पोर्टस, बजाज फाइनेंस, और यस बैंक में कारोबार में तेजी का रुख रहा.
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को जोरदार उछाल के साथ खुला लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 663 अंकों की तेजी के साथ खुला और निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 11,000 पर खुला.
सेंसेक्स:
- खुला- 37,363.95
- सबसे ज्यादा - 37,544.48
- सबसे कम - 36,492.65
- बंद - 37,494.12
- बढ़त प्रतिशत - 792.96 (2.16%)
निफ्टी:
- खुला - 11,000.30
- सबसे ज़्यादा - 11,070.30
- सबसे कम - 10,756.55
- बंद -11,057.85
- बढ़त प्रतिशत - 228.50 (2.11%)
तेजी वाले शेयर
- अडानी पोर्टस - 369.70 (+5.83%)
- यस बैंक - 62.45 (+5.40%)
- एचडीएफसी - 2,148.95 (+5.15)
- बजाज फाइनेंस - 3,332.00 (+4.97%)
- अल्ट्राटेक सीमेंट - 4,042.30 (+4.67%)
गिरावट वाले शेयर
- जेएसडब्ल्यू स्टील - 213.95 (-3.04%)
- सनफार्मा - 418.65 (-2.14%)
- हीरोमोटोकार्प - 2,585.35 (-2.08%)
- टाटा स्टील - 338.15 (-2.06%)
- वेदांता - 134.85 (-1.86%)