ETV Bharat / business

यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की - यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संशोधित एक वर्षीय एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत होगी. तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है.

यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की
यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:39 PM IST

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत धन-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 0.20 प्रतिशत कटौती की घोषणा की.

नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संशोधित एक वर्षीय एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत होगी. तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन और आपूर्ति श्रृंखला के कारण 30 प्रतिशत घटा नमक उत्पादन

पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार दर में कटौती की गई है. इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी.

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है. इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में कटौती की थी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत धन-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 0.20 प्रतिशत कटौती की घोषणा की.

नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संशोधित एक वर्षीय एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत होगी. तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन और आपूर्ति श्रृंखला के कारण 30 प्रतिशत घटा नमक उत्पादन

पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार दर में कटौती की गई है. इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी.

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है. इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में कटौती की थी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.