न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में 60-80 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, जिसके चलते 910 अरब डॉलर से लेकर 1200 अरब डॉलर तक की कमाई का नुकसान होगा और लाखों लोगों की आजीविका संकट में पड़ जाएगी.
वैश्विक एजेंसी ने कहा कि महामारी के चलते 2020 की पहली तिमाही के दौरान अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की आवक में 22 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज की जल्द घोषणा से कारोबारी धारणा में आएगी सकारात्मकता: जसपाल बिंद्रा
संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष एजेंसी के अनुसार दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण वार्षिक पर्यटन में 2019 के मुकाबले 60-80 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है.
संस्था ने कहा कि इसके चलते लाखों लोगों की आजीविका खतरे में है और इसके चलते सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में हुई प्रगति को खोने की आशंका बढ़ गई है.
यूएनडब्ल्यूटीओ के महासचिव जुरब पोलोलिकाशविली ने कहा, "दुनिया एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य और आर्थिक संकट का सामना कर रही है. पर्यटन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और अर्थव्यवस्था के सबसे अधिक श्रम-आधारित इस क्षेत्र में लाखों नौकरियां खतरे में हैं."
यूएनडब्ल्यूटीओ विश्व पर्यटन सूचकांक के अनुसार इस साल पहले तीन महीनों के दौरान पर्यटकों की आवक में 22 प्रतिशत की कमी हुई है.
एजेंसी ने कहा कि यह गिरावट एशिया और प्रशांत क्षेत्र में अधिक रही है, जबकि यूरोप में प्रतिशत के रूप में ये गिरावट कुछ कम है.
एजेंसी के मुताबिक मार्च में कई देशों में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद पर्यटकों की आवक में 57 प्रतिशत तक की कमी आई. इस दौरान ही यात्रा प्रतिबंधों और हवाई अड्डों तथा राष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने की व्यापक शुरूआत हुई.
(पीटीआई-भाषा)