नई दिल्ली: मैन्युफैक्चिरिंग, बिजली और खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन 1.1 प्रतिशत घट गया. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
अगस्त, 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 4.8 प्रतिशत बढ़ा था. जुलाई महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रही थी.
अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 1.2 प्रतिशत घट गया. अगस्त, 2018 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 5.2 प्रतिशत बढ़ा था। आईआईपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: आरसीईपी रोजगार, मेक इन इंडिया को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए : सियाम
समीक्षाधीन महीने में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 0.9 प्रतिशत नीचे आया. अगस्त, 2018 में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 7.6 प्रतिशत बढ़ा था.
वहीं, खनन क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि 0.1 प्रतिशत पर स्थिर रही. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 2.4 प्रतिशत रह गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रही थी.