ETV Bharat / business

गृह, डीपीआईआईटी सचिवों ने उद्योग संगठनों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर वार्ता की - गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की ताकि लॉकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति है, उन्हें सुगमता से चलाया जाए तथा आर्थिक गतिविधियों को तेज किया जाए.

गृह, डीपीआईआईटी सचिवों ने उद्योग संगठनों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर वार्ता की
गृह, डीपीआईआईटी सचिवों ने उद्योग संगठनों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर वार्ता की
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव और उद्योग संवर्धन तथा आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव ने बृहस्पतिवार को आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के कदमों की समीक्षा की.

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की ताकि लॉकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति है, उन्हें सुगमता से चलाया जाए तथा आर्थिक गतिविधियों को तेज किया जाए.

श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद के दौरान उठाये जा रहे कदमों पर दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि औद्योगिक इकाइयों से प्रतिक्रिया मांगी जा रही है और उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "इस संदर्भ में गृह सचिव (अजय भल्ला) और डीपीआईआईटी के सचिव (गुरुप्रसाद महापात्रा) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्योग संघों से बात की."

ये भी पढ़ें: गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, फिर भी कम भाव पर बेच रहे किसान

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डीपीआईआईटी ने एक ट्वीट में कहा कि उद्योग संघों के साथ कॉन्फ्रेंस आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिहाज से औद्योगिक गतिविधियों की अनुमतियों के संबंध में थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव और उद्योग संवर्धन तथा आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव ने बृहस्पतिवार को आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के कदमों की समीक्षा की.

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की ताकि लॉकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति है, उन्हें सुगमता से चलाया जाए तथा आर्थिक गतिविधियों को तेज किया जाए.

श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद के दौरान उठाये जा रहे कदमों पर दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि औद्योगिक इकाइयों से प्रतिक्रिया मांगी जा रही है और उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "इस संदर्भ में गृह सचिव (अजय भल्ला) और डीपीआईआईटी के सचिव (गुरुप्रसाद महापात्रा) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्योग संघों से बात की."

ये भी पढ़ें: गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, फिर भी कम भाव पर बेच रहे किसान

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डीपीआईआईटी ने एक ट्वीट में कहा कि उद्योग संघों के साथ कॉन्फ्रेंस आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिहाज से औद्योगिक गतिविधियों की अनुमतियों के संबंध में थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.