नई दिल्ली : सार्वजनिक कंपनियों के साथ बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र देश में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को अपना रही हैं. आईटी उद्योग के संगठन नास्कॉम ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही.
नास्कॉम ने बयान में कहा, "सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां देश के आधे राज्यों के साथ मिलकर ब्लॉकचेन - आधारित परियोजनाओं को संचालित किया है. इन परियोजनाओं में नागरिकों के सेवा वितरण के विभिन्न तत्वों को शामिल किया गया है."
इसमें कहा गया है कि राज्य सरकारें इन पहलों में भाग लेने के लिए स्टार्टअप कंपनियों और आला सेवा प्रदाताओं को एक अनुकूल ढांचा मुहैया कराने के लिए भी एक प्रगतिशील रवैया सुनिश्चित कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 40 से ज्यादा ब्लॉकचेन पहलों पर काम किया जा रहा है. इनकी 92 प्रतिशत परियोजनाएं शुरुआती चरण में है और आठ प्रतिशत उत्पादन चरण में है.
(भाषा)
पढ़ें : एसबीआई ने जमा बचत खातों की दर और लोन पर लगने वाली ब्याज दरों को रेपो से जोड़ा