ETV Bharat / business

विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी

भारत की ही इंडिगो एयरलाइन को एशिया की सबसे सस्ते दर पर हवाई सेवा देने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है.

विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: यात्रा सुविधाएं देने वाली ट्रेवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने विमान यात्रियों के बीच एक सर्वे के आधार पर टाटा-सिंगापुर एयरलाइन के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइंस को सर्वश्रेष्ठ भारतीय विमानन सेवा कंपनी और एशिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय विमानन सेवा कंपनी के खिताब से नवाजा है.

सर्वे में सिंगापुर एयरलाइंस को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन पाया गया है. भारत की ही इंडिगो एयरलाइन को एशिया की सबसे सस्ते दर पर हवाई सेवा देने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है. ट्रिप एडवाइजर ने मंगलवार को विज्ञप्ति में कहा कि 2019 के लिए 'ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड' के लिए दुनिया की शीर्ष 10 विमानन कंपनियों की सूची में दूसरे स्थान पर कतर एयरवेज, तीसरे पर ईवीए एयर, चौथे पर अमीरात एयरलाइंस (यूएई) और पांचवें पर जापान एयरलाइंस को रखा गया है.

ये भी पढ़ें-निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी दर बढ़ी

इस सूची में भारत की एक भी विमानन कंपनी नहीं है. विज्ञप्ति के मुताबिक पुरस्कार के लिए चयन यात्रियों द्वारा की गई रेटिंग और गुणवत्ता एवं मात्रा के आधार पर किया गया है. इसमें जनवरी-दिसंबर 2018 के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को शामिल किया गया. विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेजली थंग ने कहा, "यह हमारे के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे ग्राहक लगातार हमें ऊंची रैंकिंग दे रहे हैं.

ये पुरस्कार लाखों यात्रियों को सहज, विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए देशभर में काम कर रहे हमारे कर्मचारियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं." इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी वूल्फगैंग प्रॉक-शॉर ने कहा कि "लगातार तीसरे साल हमारे ग्राहकों ने हमें एशिया की कम यात्राखर्च वाली विमान कंपनी का खिताब दिलाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है."

ट्रिप एडवाइजर के अनुसार टॉप 10 एयरलाइंस

  1. सिंगापुर एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    सिंगापुर एयरलाइंस
  2. कतर एयरवेज
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    कतर एयरवेज
  3. ईवीए एयर
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    ईवीए एयर
  4. अमीरात एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    अमीरात एयरलाइंस
  5. जापान एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    जापान एयरलाइंस
  6. साउथवेस्ट एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    साउथवेस्ट एयरलाइंस
  7. अज़ुल
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    अज़ुल
  8. एयर न्यूजीलैंड
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    एयर न्यूजीलैंड
  9. जेट 2.कॉम
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    जेट 2.कॉम
  10. एएनए (सभी निप्पॉन एयरवेज)
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    निप्पॉन एयरवेज

नई दिल्ली: यात्रा सुविधाएं देने वाली ट्रेवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने विमान यात्रियों के बीच एक सर्वे के आधार पर टाटा-सिंगापुर एयरलाइन के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइंस को सर्वश्रेष्ठ भारतीय विमानन सेवा कंपनी और एशिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय विमानन सेवा कंपनी के खिताब से नवाजा है.

सर्वे में सिंगापुर एयरलाइंस को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन पाया गया है. भारत की ही इंडिगो एयरलाइन को एशिया की सबसे सस्ते दर पर हवाई सेवा देने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है. ट्रिप एडवाइजर ने मंगलवार को विज्ञप्ति में कहा कि 2019 के लिए 'ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड' के लिए दुनिया की शीर्ष 10 विमानन कंपनियों की सूची में दूसरे स्थान पर कतर एयरवेज, तीसरे पर ईवीए एयर, चौथे पर अमीरात एयरलाइंस (यूएई) और पांचवें पर जापान एयरलाइंस को रखा गया है.

ये भी पढ़ें-निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी दर बढ़ी

इस सूची में भारत की एक भी विमानन कंपनी नहीं है. विज्ञप्ति के मुताबिक पुरस्कार के लिए चयन यात्रियों द्वारा की गई रेटिंग और गुणवत्ता एवं मात्रा के आधार पर किया गया है. इसमें जनवरी-दिसंबर 2018 के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को शामिल किया गया. विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेजली थंग ने कहा, "यह हमारे के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे ग्राहक लगातार हमें ऊंची रैंकिंग दे रहे हैं.

ये पुरस्कार लाखों यात्रियों को सहज, विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए देशभर में काम कर रहे हमारे कर्मचारियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं." इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी वूल्फगैंग प्रॉक-शॉर ने कहा कि "लगातार तीसरे साल हमारे ग्राहकों ने हमें एशिया की कम यात्राखर्च वाली विमान कंपनी का खिताब दिलाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है."

ट्रिप एडवाइजर के अनुसार टॉप 10 एयरलाइंस

  1. सिंगापुर एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    सिंगापुर एयरलाइंस
  2. कतर एयरवेज
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    कतर एयरवेज
  3. ईवीए एयर
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    ईवीए एयर
  4. अमीरात एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    अमीरात एयरलाइंस
  5. जापान एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    जापान एयरलाइंस
  6. साउथवेस्ट एयरलाइंस
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    साउथवेस्ट एयरलाइंस
  7. अज़ुल
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    अज़ुल
  8. एयर न्यूजीलैंड
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    एयर न्यूजीलैंड
  9. जेट 2.कॉम
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    जेट 2.कॉम
  10. एएनए (सभी निप्पॉन एयरवेज)
    विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी
    निप्पॉन एयरवेज
Intro:Body:

विस्तार एयरलाइंस सर्वश्रेष्ठ और इंडिगो सबसे सस्ती भारतीय विमानन कंपनी

नई दिल्ली: यात्रा सुविधाएं देने वाली ट्रेवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने विमान यात्रियों के बीच एक सर्वे के आधार पर टाटा-सिंगापुर एयरलाइन के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइंस को सर्वश्रेष्ठ भारतीय विमानन सेवा कंपनी और एशिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय विमानन सेवा कंपनी के खिताब से नवाजा है. 

सर्वे में सिंगापुर एयरलाइंस को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन पाया गया है. भारत की ही इंडिगो एयरलाइन को एशिया की सबसे सस्ते दर पर हवाई सेवा देने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है. ट्रिप एडवाइजर ने मंगलवार को विज्ञप्ति में कहा कि 2019 के लिए 'ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड' के लिए दुनिया की शीर्ष 10 विमानन कंपनियों की सूची में दूसरे स्थान पर कतर एयरवेज, तीसरे पर ईवीए एयर, चौथे पर अमीरात एयरलाइंस (यूएई) और पांचवें पर जापान एयरलाइंस को रखा गया है. 

ये भी पढ़ें- 

इस सूची में भारत की एक भी विमानन कंपनी नहीं है. विज्ञप्ति के मुताबिक पुरस्कार के लिए चयन यात्रियों द्वारा की गई रेटिंग और गुणवत्ता एवं मात्रा के आधार पर किया गया है. इसमें जनवरी-दिसंबर 2018 के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को शामिल किया गया. विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेजली थंग ने कहा, "यह हमारे के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे ग्राहक लगातार हमें ऊंची रैंकिंग दे रहे हैं. 

ये पुरस्कार लाखों यात्रियों को सहज, विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए देशभर में काम कर रहे हमारे कर्मचारियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं." इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी वूल्फगैंग प्रॉक-शॉर ने कहा कि "लगातार तीसरे साल हमारे ग्राहकों ने हमें एशिया की कम यात्राखर्च वाली विमान कंपनी का खिताब दिलाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.