हांगकांग: टिकटॉक के चीनी मालिक पर इस वीडियो ऐप को बेचने के अमेरिकी दबाव के बीच कंपनी के सीईओ केविन मेयर ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. अमेरिका ने टिकटॉक को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.
मेयर ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि राजनीतिक माहौल तेजी से बदलने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है, जिससे बचने के लिए इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा. इस आदेश के बाद मेयर ने अपना इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें- जीएसटी परिषद की बैठक शुरु, राज्यों के मुआवजे पर होगा विचार
उन्होंने ने कहा, "मैंने कॉरपोरेट संरचनात्मक बदलावों की जरूरत और इसकी वैश्विक भूमिका को लेकर काफी सोच विचार किया है."
उन्होंने आगे कहा, "इस पृष्ठभूमि में, और जैसा कि हमें जल्द ही किसी समाधान तक पहुंचने की उम्मीद है, मैं बेहद भारी दिल के साथ आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है."
बता दें कि केविन मेयर ने इसी साल मई में डिजनी स्ट्रीमिंग के प्रमुख के पद से इस्तीफा देकर बाइटडांस के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक के सीईओ का पद संभाला था.
(समाचार एजेंसी एपी से इनपुट के साथ)