नई दिल्ली : कॉफी स्टोर चलाने वाली कंपनी टाटा स्टारबक्स ने वित्त वर्ष 2018-19 में कारोबार में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. नए स्टोर खोलना और प्रदर्शन में सुधार इसकी वजह रही.
टाटा स्टारबक्स, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड (टीजीबीएल) और अमेरिका की स्टारबक्स कॉफी का संयुक्त उद्यम है. इसमें दोनों कंपनियों की 50:50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
टाटा स्टारबक्स ने अब तक 146 स्टोर खोले हैं. टीजीबीएल ने निवेशकों को दी प्रस्तुति में कहा, "टाटा स्टारबक्स ने नए स्टोर खोलकर और स्टोर के प्रदर्शन में सुधार से पूरे साल में कारोबार में दहाई अंक की वृद्धि (30 प्रतिशत) दर्ज की है."
वित्त वर्ष 2018-19 में टाटा स्टारबक्स की आय करीब 450 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. टाटा ग्लोबल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में टाटा स्टारबक्स ने 30 केंद्र खोले हैं, जिसमें से 15 नए स्टोर वर्ष की अंतिम तिमाही में खोले गए हैं.
कंपनी ने कहा कि स्टारबक्स ने स्टोर स्तर पर मुनाफा दर्ज किया है और कुल बिक्री में खाद्य पदार्थों की हिस्सेदारी भी बढ़ी है. स्टारबक्स ने मुंबई में हार्नीमैन सर्किल में 2012 में पहला स्टोर खोलकर भारत में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें : लंदन की अदालत में वीडियो लिंक के जरिए पेश किया जाएगा नीरव मोदी