नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर को बेचे जाने की खबरों का गुरुवार को खंडन किया. कंपनी ने यह स्पष्टीकरण उन खबरों के आलोक में दिया है जिनमें कहा गया है कि वह फ्रांस की वाहन कंपनी पीएसए ग्रूप को जगुआर लैंड रोवर बेचने वाली है.
खबरों में कहा गया है कि बिक्री की प्रकिया जारी है। टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर एक बयान में कहा, "नीति का विषय होने के कारण हम मीडिया के कयासों पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन हम यह स्पष्ट कर सकते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है."
टाटा मोटर्स ने 2008 में जगुआर लैंड रोवर को फोर्ड से खरीदा था. हालांकि टाटा मोटर्स अभी ब्रेक्जिट के दबाव का सामना कर रही है.
ये भी पढ़ें: टीसीएस फिर सबसे बहुमूल्य कंपनी, रिलायंस दूसरे पायदान पर