नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि उसकी नई कार एक्सयूवी 700 (XUV 700) की बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने के केवल 57 मिनट में 25,000 कारें बुक हो गई है.
कंपनी ने 25,000 इकाइयों के लिए शुरुआती कीमतों की घोषणा की थी, जो 11.99 लाख रुपये से 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी.
नई कीमतों के साथ अगले दौर की बुकिंग 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगी. इस कार कीमत अब 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच होगी.
एम एंड एम ने एक बयान में कहा कि शुरुआती कीमतों पर उपलब्ध कराए गए 25,000 एक्सयूवी700 की मात्रा संस्करण के आधार पर छह महीने के उत्पादन को दर्शाती है. XUV700 इस उपलब्धि को हासिल करने वाली भारत की पहली कार बन गई है.
पढ़ें :- महिंद्रा ने प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी700 के दो नये संस्करण पेश किए
एम एंड एम के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ वीजय नाकरा ने कहा, हमने आज सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू की. हम इस प्रतिक्रिया के लिए विनम्र और आभारी हैं, वास्तव में रोमांचित हैं कि हमें शुरुआत के 57 मिनट में ही 25,000 बुकिंग प्राप्त हुई है.
XUV700 के डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट हैं. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन है. साथ ही यह पांच और सात सीटर क्षमता के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यह एक वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) स्पेक में भी उपलब्ध है.