नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने खुले बाजार के सौदों के जरिये माइंडट्री के 368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार एलएंडटी ने 37.53 लाख शेयर या 2.28 प्रतिशत हिस्सेदारी 979.96 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 367.8 करोड़ रुपये में खरीदी है.
ये भी पढ़ें- फ्रांस के येलो वेस्ट आंदोलन से भारत को लेनी चाहिए सीख
इस बीच, एक अन्य सौदे में रेखा एन शाह ने माइंडट्री के 26.84 लाख शेयर 263 करोड़ रुपये में बेचे.
एलएंडटी ने माइंडट्री के 368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे - New Delhi
एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार एलएंडटी ने 37.53 लाख शेयर या 2.28 प्रतिशत हिस्सेदारी 979.96 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 367.8 करोड़ रुपये में खरीदी है.
नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने खुले बाजार के सौदों के जरिये माइंडट्री के 368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार एलएंडटी ने 37.53 लाख शेयर या 2.28 प्रतिशत हिस्सेदारी 979.96 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 367.8 करोड़ रुपये में खरीदी है.
ये भी पढ़ें- फ्रांस के येलो वेस्ट आंदोलन से भारत को लेनी चाहिए सीख
इस बीच, एक अन्य सौदे में रेखा एन शाह ने माइंडट्री के 26.84 लाख शेयर 263 करोड़ रुपये में बेचे.
एलएंडटी ने माइंडट्री के 368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
नई दिल्ली: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने खुले बाजार के सौदों के जरिये माइंडट्री के 368 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार एलएंडटी ने 37.53 लाख शेयर या 2.28 प्रतिशत हिस्सेदारी 979.96 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 367.8 करोड़ रुपये में खरीदी है.
ये भी पढ़ें-
इस बीच, एक अन्य सौदे में रेखा एन शाह ने माइंडट्री के 26.84 लाख शेयर 263 करोड़ रुपये में बेचे.
Conclusion: