ETV Bharat / business

ड्रग मामले में जेल की अवधि नेस वाडिया को प्रभावित नहीं करेगी: रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 3:08 PM IST

समूह के प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट निर्णय स्पष्ट है. कोर्ट का निर्णय नेस वाडिया को उनकी किसी भी जिम्मेदारी के निर्वहन में प्रभावित नहीं करेगा और वह समूह के भीतर और बाहर दोनों में जो भूमिका निभाते हैं, उसे निभाते रहेंगे.

ड्रग मामले में जेल की अवधि नेस वाडिया को प्रभावित नहीं करेगी: रिपोर्ट

नई दिल्ली: जापान की एक कोर्ट ने ड्रग्स रखने पर उद्योगपति एवं किंग्स इलेवन के सह-मालिक नेस वाडिया को दो साल की सजा सुनाई है. नाडिया जब अपनी छुट्टियों मनाने जापान गए थे तो उसी दौरान उनके पास से ड्रग्स पकड़ा गया था.

समूह के प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट निर्णय स्पष्ट है. कोर्ट का निर्णय नेस वाडिया को उनकी किसी भी जिम्मेदारी के निर्वहन में प्रभावित नहीं करेगा और वह समूह के भीतर और बाहर दोनों में जो भूमिका निभाते हैं, उसे निभाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पांच और राहुल गांधी छह बार मिला आयकर रिफंड

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वाडिया फिलहाल भारत में है. एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस साल मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

सीमा शुल्क अधिकारियों को स्निफर डॉग के जरिए पता चला था कि नेस वाडिया के पास 25 ग्राम ड्रग्स है.

वाडिया 283 वर्षीय वाडिया समूह के उत्तराधिकारी हैं और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह-मालिक भी है. वे एयरलाइन गो एयर सहित विभिन्न समूह कंपनियों के बोर्डों की बैठको में बैठते हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार सपोरो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने वाडिया को दो साल की जेल की सजा सुनाई. जिसे पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

नई दिल्ली: जापान की एक कोर्ट ने ड्रग्स रखने पर उद्योगपति एवं किंग्स इलेवन के सह-मालिक नेस वाडिया को दो साल की सजा सुनाई है. नाडिया जब अपनी छुट्टियों मनाने जापान गए थे तो उसी दौरान उनके पास से ड्रग्स पकड़ा गया था.

समूह के प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट निर्णय स्पष्ट है. कोर्ट का निर्णय नेस वाडिया को उनकी किसी भी जिम्मेदारी के निर्वहन में प्रभावित नहीं करेगा और वह समूह के भीतर और बाहर दोनों में जो भूमिका निभाते हैं, उसे निभाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पांच और राहुल गांधी छह बार मिला आयकर रिफंड

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वाडिया फिलहाल भारत में है. एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस साल मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

सीमा शुल्क अधिकारियों को स्निफर डॉग के जरिए पता चला था कि नेस वाडिया के पास 25 ग्राम ड्रग्स है.

वाडिया 283 वर्षीय वाडिया समूह के उत्तराधिकारी हैं और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह-मालिक भी है. वे एयरलाइन गो एयर सहित विभिन्न समूह कंपनियों के बोर्डों की बैठको में बैठते हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार सपोरो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने वाडिया को दो साल की जेल की सजा सुनाई. जिसे पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Intro:Body:

ड्रग मामले में जेल की अवधि नेस वाडिया को प्रभावित नहीं करेगी: रिपोर्ट

नई दिल्ली: जापान की एक कोर्ट ने ड्रग्स रखने पर उद्योगपति एवं किंग्स इलेवन के सह-मालिक नेस वाडिया को दो साल की सजा सुनाई है. नाडिया जब अपनी छुट्टियों मनाने जापान गए थे तो उसी दौरान उनके पास से ड्रग्स पकड़ा गया था. 

समूह के प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट निर्णय स्पष्ट है. कोर्ट का निर्णय नेस वाडिया को उनकी किसी भी जिम्मेदारी के निर्वहन में प्रभावित नहीं करेगा और वह समूह के भीतर और बाहर दोनों में जो भूमिका निभाते हैं, उसे निभाते रहेंगे. 

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वाडिया फिलहाल भारत में है. एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस साल मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

सीमा शुल्क अधिकारियों को स्निफर डॉग के जरिए पता चला था कि नेस वाडिया के पास 25 ग्राम ड्रग्स है. 

वाडिया 283 वर्षीय वाडिया समूह के उत्तराधिकारी हैं और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह-मालिक भी है. वे एयरलाइन गो एयर सहित विभिन्न समूह कंपनियों के बोर्डों की बैठको में बैठते हैं. 

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार सपोरो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने वाडिया को दो साल की जेल की सजा सुनाई. जिसे पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.