नई दिल्ली: किफायती हवाई उड़ान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने इस तिमाही के दौरान 1,203.1 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.
कंपनी के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है.
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए80, जानें खूबियां
शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों को फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने साल भर पहले की अवधि में टैक्स देने के बाद 27.8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.
नवीनतम जून तिमाही में परिचालन से राजस्व लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर 9,420 करोड़ रुपये हो गया.
इंडिगो के बेड़े में 31 जून 2019 तक 235 विमान थे. इस तिमाही के इंडिगो ने रोजाना 1,437 उड़ान भरी.