नई दिल्ली: किफायती विमान सेवा कंपनियां इंडिगो और स्पाइस जेट की उड़ानों का संचालन पांच सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित टर्मिनल-2 के बजाए अब टर्मिनल-3 से होगा. स्पाइसजेट अपना पूरा ऑपरेशन टी-3 पर शिफ्ट करने जा रही है जबकि निजी क्षेत्र के तहत देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी अपनी स्थानीय उड़ानों का संचालन आशिंक रूप से टी-3 से करेगी.
आईजीआई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक और उड़ानों के मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने जा रही है.
डीआईएएल ने एक बयान में कहा, "टी-2 की क्षमता बढ़ाए जोन के बाद यह हर साल 1.8 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा. यह मौजूदा क्षमता से 15 फीसदी अधिक है."
ये भी पढ़ें: गूगल असिस्टेंट ने एलेक्सा को पीछे छोड़ा, स्मार्टफोन में एप्पल सीरी फिर आगे
एयरपोर्ट फर्म के सीईओ विदेह कुमार ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पैसेंजर ट्रैफिक में इजाफा हो रहा है इसलिए डीआईएएल अब टी-2 की अपनी क्षमता में विस्तार करने जा रही है.
हालांकि गोएयर की उड़ानों का संचालन टी-2 से जारी रहेगा.