नई दिल्ली: फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह 'एयरबैग इनफ्लेटर' की चिंता को लेकर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एंडेवर के पिछले संस्करण की 22,690 इकाइयों को वापस मंगा रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह बैटरी निगरानी प्रणाली (बीएमएस) की वायरिंग की जांच कर रही है.
ऐसी गाड़ियों की संख्या करीब 30,000 है जो कि गुजरात के साणंद कारखाने में सितंबर 2017 से अप्रैल 2019 के दौरान विनिर्मित किया गया.
एक बयान में कहा कि फोर्ड इंडिया ने कहा कि वह पहले की पीढ़ी की फोर्ड इंडेवर के 22,690 वाहनों में आगे लगे 'एयरबैग इनफ्लेटर' की स्वेच्छा से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: देश में दूध का उत्पादन बढ़ा: बालियान
इन वाहनों को कंपनी के चेन्नई कारखाने में फरवरी 2004 से सितंबर 2014 के बीच विनिर्मित किया गया.
बयान के अनुसार ग्राहकों को इस बारे में कंपनी सूचना देगी अैर उनसे अपने वाहन फोर्ड डीलर के पास लाने के लिये कहेगी.