नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने टाटा समूह के एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस तथा एआईएसएटीएस के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड घरेलू विमानन कंपनी को एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत तथा एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (AISATS) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना है.
इस संबंध में सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस अधिग्रहण समझौते के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये के साथ एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर सफल बोली लगायी थी. कंपनी इस अधिग्रहण समझौते के तहत 2,700 करोड़ रुपये नकद देगी तथा विमानन कंपनी पर 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की जवाबदेही लेगी.
ये भी पढ़ें: CCI ने गेल द्वारा जारी निविदा बोली में हेराफेरी के लिए फर्मों पर लगाया जुर्माना
ये भी पढ़ें: अमेजन-फ्यूचर कूपन्स सौदे की मंजूरी निलंबित, 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया
(भाषा)