ETV Bharat / business

बंधन बैंक को गृह फाइनेंस के अधिकग्रहण के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी - फाइनेंशियल होल्डिंग्स

एचडीएफसी लि. की सस्ते आवास वित्त कंपनी गृह फाइनेंस का अधिग्रहण जनवरी में कोलकाता के बंधन बैंक ने शेयर अदलाबदली करार के तहत किया था.

बंधन बैंक को गृह फाइनेंस के अधिकग्रहण के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: बंधन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसे गृह फाइनेंस के अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति मिल गई है. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "रिजर्व बैंक ने 14 मार्च, 2019 को पत्र भेजकर गृह फाइनेंस लि. के बंधन बैंक में स्वैच्छिक विलय को 'अनापत्ति' दे दी है.'

एचडीएफसी लि. की सस्ते आवास वित्त कंपनी गृह फाइनेंस का अधिग्रहण जनवरी में कोलकाता के बंधन बैंक ने शेयर अदलाबदली करार के तहत किया था. सौदे के तहत बंधन बैंक को गृह फाइनेंस के खुद में विलय के लिए 14.9 प्रतिशत हिस्सेदारी एचडीएफसी को स्थानांतरित करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-टाटा पावर-डीडीएल का दिल्ली में स्मार्टग्रिड पायलट के लिए यूरोपीय कंपनियों से गठजोड़

इस सौदे के बाद बंधन बैंक की प्रवर्तक बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 82 प्रतिशत से घटकर 61 प्रतिशत पर आ जाएगी. विलय वाली इकाई में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत होगी, जबकि गृह में उसकी हिस्सेदारी 57 प्रतिशत थी.

(भाषा)

नई दिल्ली: बंधन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसे गृह फाइनेंस के अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति मिल गई है. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "रिजर्व बैंक ने 14 मार्च, 2019 को पत्र भेजकर गृह फाइनेंस लि. के बंधन बैंक में स्वैच्छिक विलय को 'अनापत्ति' दे दी है.'

एचडीएफसी लि. की सस्ते आवास वित्त कंपनी गृह फाइनेंस का अधिग्रहण जनवरी में कोलकाता के बंधन बैंक ने शेयर अदलाबदली करार के तहत किया था. सौदे के तहत बंधन बैंक को गृह फाइनेंस के खुद में विलय के लिए 14.9 प्रतिशत हिस्सेदारी एचडीएफसी को स्थानांतरित करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-टाटा पावर-डीडीएल का दिल्ली में स्मार्टग्रिड पायलट के लिए यूरोपीय कंपनियों से गठजोड़

इस सौदे के बाद बंधन बैंक की प्रवर्तक बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 82 प्रतिशत से घटकर 61 प्रतिशत पर आ जाएगी. विलय वाली इकाई में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत होगी, जबकि गृह में उसकी हिस्सेदारी 57 प्रतिशत थी.

(भाषा)

Intro:Body:

बैंक को गृह फाइनेंस के अधिकग्रहण के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी

नई दिल्ली: बंधन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसे गृह फाइनेंस के अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति मिल गई है. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "रिजर्व बैंक ने 14 मार्च, 2019 को पत्र भेजकर गृह फाइनेंस लि. के बंधन बैंक में स्वैच्छिक विलय को 'अनापत्ति' दे दी है.' 

एचडीएफसी लि. की सस्ते आवास वित्त कंपनी गृह फाइनेंस का अधिग्रहण जनवरी में कोलकाता के बंधन बैंक ने शेयर अदलाबदली करार के तहत किया था. सौदे के तहत बंधन बैंक को गृह फाइनेंस के खुद में विलय के लिए 14.9 प्रतिशत हिस्सेदारी एचडीएफसी को स्थानांतरित करनी पड़ेगी. 

ये भी पढ़ें- 

इस सौदे के बाद बंधन बैंक की प्रवर्तक बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 82 प्रतिशत से घटकर 61 प्रतिशत पर आ जाएगी. विलय वाली इकाई में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत होगी, जबकि गृह में उसकी हिस्सेदारी 57 प्रतिशत थी.

(भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.