ETV Bharat / business

अमेजॉन इंडिया का देश का सबसे वांछित इंटरनेट ब्रांड: सर्वेक्षण - Amazon India's most desired internet brand

सर्वेक्षण के अनुसार इंटरनेट श्रेणी में सूचीबद्ध 30 ब्रांडों में से 16 भारतीय हैं, 12 अमरीका से और दो चीन से हैं.

अमेजॉन इंडिया का देश का सबसे वांछित इंटरनेट ब्रांड: सर्वेक्षण
अमेजॉन इंडिया का देश का सबसे वांछित इंटरनेट ब्रांड: सर्वेक्षण
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: टीआर रिसर्च के अनुसार ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजॉन भारत में वांछित इंटरनेट ब्रांड बन गया है. वहीं, इसके बाद गूगल का नंबर आता है.

फेसबुक लगातार पांचवीं बार तीसरे स्थान पर है. उसके बाद जोमैटो चौथे स्थान पर है. पांचवीं और छठी रैंक में गूगल पे और ओला है. वहीं ओटीटी सेवा प्रदाता जी5 सातवें स्थान पर है.

सर्वेक्षण के अनुसार इंटरनेट श्रेणी में सूचीबद्ध 30 ब्रांडों में से 16 भारतीय हैं, 12 अमरीका से और दो चीन से हैं.

ये भी पढ़ें- राणा कपूर का 2,000 करोड़ रुपये का निवेश, दर्जनों मुखौटा कंपनियां ईडी जांच के घेरे में

टीआर रिसर्च के सीईओ एन चंद्रमौली ने कहा, "भारतीय इंटरनेट ब्रांडों को सूची में हावी होते देखना दिलचस्प है. डेटा लोकतांत्रीकरण के कारण लगभग 34 प्रतिशत भारतीय के पास डेटा की आसान और सस्ती उपलब्धता है." उन्होंने कहा कि ब्रांड निरंतर सेवा, उपलब्धता और उपयोग में आसानी की गुणवत्ता की पेशकश करते हैं.

टीआरए के सबसे वांछित इंटरनेट ब्रांड 2020 में 10 नए ब्रांड शामिल हैं. नए प्रवेशकों में गूगल प्लेस्टोर, जी5, क्लब फैक्टरी, नायका, एजीयो, वुट नेटफ्लिस, इरोस नाउ, रिलांयस स्मार्ट और टिक टॉक शामिल है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: टीआर रिसर्च के अनुसार ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजॉन भारत में वांछित इंटरनेट ब्रांड बन गया है. वहीं, इसके बाद गूगल का नंबर आता है.

फेसबुक लगातार पांचवीं बार तीसरे स्थान पर है. उसके बाद जोमैटो चौथे स्थान पर है. पांचवीं और छठी रैंक में गूगल पे और ओला है. वहीं ओटीटी सेवा प्रदाता जी5 सातवें स्थान पर है.

सर्वेक्षण के अनुसार इंटरनेट श्रेणी में सूचीबद्ध 30 ब्रांडों में से 16 भारतीय हैं, 12 अमरीका से और दो चीन से हैं.

ये भी पढ़ें- राणा कपूर का 2,000 करोड़ रुपये का निवेश, दर्जनों मुखौटा कंपनियां ईडी जांच के घेरे में

टीआर रिसर्च के सीईओ एन चंद्रमौली ने कहा, "भारतीय इंटरनेट ब्रांडों को सूची में हावी होते देखना दिलचस्प है. डेटा लोकतांत्रीकरण के कारण लगभग 34 प्रतिशत भारतीय के पास डेटा की आसान और सस्ती उपलब्धता है." उन्होंने कहा कि ब्रांड निरंतर सेवा, उपलब्धता और उपयोग में आसानी की गुणवत्ता की पेशकश करते हैं.

टीआरए के सबसे वांछित इंटरनेट ब्रांड 2020 में 10 नए ब्रांड शामिल हैं. नए प्रवेशकों में गूगल प्लेस्टोर, जी5, क्लब फैक्टरी, नायका, एजीयो, वुट नेटफ्लिस, इरोस नाउ, रिलांयस स्मार्ट और टिक टॉक शामिल है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.