नई दिल्ली: येस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं.
येस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, "हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं. आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद."
-
Our banking services are now operational. You can now experience the full suite of our services. Thank you for your patience and co-operation. #YESforYOU @RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our banking services are now operational. You can now experience the full suite of our services. Thank you for your patience and co-operation. #YESforYOU @RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 18, 2020Our banking services are now operational. You can now experience the full suite of our services. Thank you for your patience and co-operation. #YESforYOU @RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 18, 2020
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी. सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया.
बैंकिंग सेवायें शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 से बैंक सभी 1,132 शाखाएं चालू हो जाएंगी. बता दें कि सरकार ने शनिवार को संकट में फसे येसबैंक को उबारने के लिये पुनर्गठलन योजना को अधिसूचित कर दिया था.
रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत सात अन्य वित्तीय संस्थानों ने संकट ग्रस्त येस बैंक में पिछले सप्ताह करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया.
ये भी पढ़ें- एजीआर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम चाहें तो कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को जेल भेज सकते हैं
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एसबीआई ने येस बैंक में 6,050 करोड़ रुपये का निवेश किया. उसकी बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसमें से कम-से-कम 26 प्रतिशत उसे तीन साल के लिये रखना होगा.
इससे पहले येस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 18,654 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया है. बैंक को दिये गये कर्ज के लिये ऊंचा प्रावधान किये जाने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है. इससे एक साल पहले 2018-19 में इसी तिमाही में बैंक ने 1,001.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
शेयरों में 50 प्रतिशत का उछाल
येस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी रही. एसबीआई ने कहा कि वह बैंक में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने का इच्छुक है, जिसके बाद उसके शेयरों में 50 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार के दौरान येस बैंक के शेयर 49.95 प्रतिशत बढ़कर 87.95 रुपये पर पहुंच गए.
एनएसई में येस बैंक के शेयर 48.84 प्रतिशत बढ़कर 87.30 रुपये के भाव पर थे. इस तरह चार दिनों में शेयर 251 प्रतिशत बढ़ गया है. इससे पहले मूडीज ने मंगलवार को येस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया था, जिसके बाद उसके शेयरों में 59 फीसदी की छलांग देखने को मिली. बैंक की पुनर्गठन योजना की घोषणा के बाद से उसके शेयरों में लगातार तेजी है.