ETV Bharat / business

अमेरिकी सांसदों ने कहा, वित्त मंत्री के रूप में येलेन अर्थव्यवस्था को तेजी से संकट से उबार पाएंगी - अर्थव्यवस्था

येलेन 2014 से 2018 तक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन रही थीं. वह केंद्रीय बैंक की अगुवाई करने वाली पहली महिला थीं.

अमेरिकी सांसदों ने कहा, वित्त मंत्री के रूप में येलेन अर्थव्यवस्था को तेजी से संकट से उबार पाएंगी
अमेरिकी सांसदों ने कहा, वित्त मंत्री के रूप में येलेन अर्थव्यवस्था को तेजी से संकट से उबार पाएंगी
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 2:27 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के सांसदों ने वित्त मंत्री पद के लिए जैनेट येलेन के चयन का स्वागत करते हुए कहा है कि उनकी नियुक्ति से कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी. सांसदों का कहना है कि येलेन आधुनिक इतिहास की सबसे अनुभवी अर्थशास्त्रियों में से हैं.

येलेन 2014 से 2018 तक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन रही थीं. वह केंद्रीय बैंक की अगुवाई करने वाली पहली महिला थीं.

सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि जैनेट येलेन के पास अनुशासन, प्रतिबद्धता के अलावा सफलता का शानदार रिकॉर्ड है. वह देश को न केवल इस संकट से निकालने में कामयाब रहेंगी, बल्कि आगे और बेहतर निर्माण भी करेंगी.

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 74 वर्षीय येलेन को वित्त मंत्री मनोनीत किया है. पेलोसी ने कहा कि येलेन की नेतृत्व क्षमता तथा बाजार के बारे में उनकी समझ की वजह से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय समुदाय में उनका काफी सम्मान है.

उन्होंने कहा, "विशेषरूप से मजबूत श्रम बाजार को आगे बढ़ाने के उनके दशकों अनुभव, आय असमानता के खिलाफ संघर्ष और श्रमबल में महिलाओं को अधिकार दिलाने के उनके प्रयासों से हमारे लाखों श्रमिकों, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे लोकतंत्र को फायदा होगाा."

सीनेटर डेबी स्टेबनाउ ने कहा कि अगले वित्त मंत्री के समक्ष अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण की बड़ी चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन से चमका वाहन उद्योग, नवंबर में ऑटो सेल्स में दिखी तेजी

उन्होंने कहा, "येलेन बेहद प्रतिभाशाली हैं और पहले दिन से ही वह आगे के मुश्किल वर्ष के लिए तैयार रहेंगी. वित्त मंत्री के रूप में उनका चयन काफी शानदार है."

येलेन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन भी रही थीं.

सदन की तरीका और साधन समिति के चेयरमैन रिचर्ड नील ने कहा कि वित्त विभाग की अगुवाई के लिए येलेन का चयन काफी शानदार है.

एक अन्य सासंद बिल फॉस्टर ने कहा कि बाइडन द्वारा येलेन के चयन से पता चलता है कि वह जटिल आर्थिक मुद्दों के हल को एक सक्षम टीम बनाना चाहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन: अमेरिका के सांसदों ने वित्त मंत्री पद के लिए जैनेट येलेन के चयन का स्वागत करते हुए कहा है कि उनकी नियुक्ति से कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी. सांसदों का कहना है कि येलेन आधुनिक इतिहास की सबसे अनुभवी अर्थशास्त्रियों में से हैं.

येलेन 2014 से 2018 तक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन रही थीं. वह केंद्रीय बैंक की अगुवाई करने वाली पहली महिला थीं.

सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि जैनेट येलेन के पास अनुशासन, प्रतिबद्धता के अलावा सफलता का शानदार रिकॉर्ड है. वह देश को न केवल इस संकट से निकालने में कामयाब रहेंगी, बल्कि आगे और बेहतर निर्माण भी करेंगी.

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 74 वर्षीय येलेन को वित्त मंत्री मनोनीत किया है. पेलोसी ने कहा कि येलेन की नेतृत्व क्षमता तथा बाजार के बारे में उनकी समझ की वजह से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय समुदाय में उनका काफी सम्मान है.

उन्होंने कहा, "विशेषरूप से मजबूत श्रम बाजार को आगे बढ़ाने के उनके दशकों अनुभव, आय असमानता के खिलाफ संघर्ष और श्रमबल में महिलाओं को अधिकार दिलाने के उनके प्रयासों से हमारे लाखों श्रमिकों, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे लोकतंत्र को फायदा होगाा."

सीनेटर डेबी स्टेबनाउ ने कहा कि अगले वित्त मंत्री के समक्ष अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण की बड़ी चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन से चमका वाहन उद्योग, नवंबर में ऑटो सेल्स में दिखी तेजी

उन्होंने कहा, "येलेन बेहद प्रतिभाशाली हैं और पहले दिन से ही वह आगे के मुश्किल वर्ष के लिए तैयार रहेंगी. वित्त मंत्री के रूप में उनका चयन काफी शानदार है."

येलेन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन भी रही थीं.

सदन की तरीका और साधन समिति के चेयरमैन रिचर्ड नील ने कहा कि वित्त विभाग की अगुवाई के लिए येलेन का चयन काफी शानदार है.

एक अन्य सासंद बिल फॉस्टर ने कहा कि बाइडन द्वारा येलेन के चयन से पता चलता है कि वह जटिल आर्थिक मुद्दों के हल को एक सक्षम टीम बनाना चाहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.