नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को 1,875 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर को 10 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है.
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि कोचर को एजेंसी के मध्य दिल्ली स्थित जामनगर कार्यालय में 10 जून को पूर्वाह्न् 10.30 बजे पेश होना है.
वित्तीय जांच एजेंसी कोचर से पिछले महीने पांच बार पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: जयश्री उल्लाल, सिंटेल नीरजा सेठी और नेहा नरखेड़े अमेरिका की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिलाओं में शुमार
मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 2009 और 2011 के बीच वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण देने में कथित अनियमितता बरतने और भ्रष्ट आचरण से जुड़ा है.
ईडी ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख होने के नाते चंदा कोचर ने अपने पति द्वारा संचालित नूपॉवर रिनेवेबल्स लिमिटेड को अवैध रूप से करोड़ों रुपये मुहैया कराए.