ETV Bharat / business

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की धनतेरस की बिक्री 12 प्रतिशत ऊंची - टोयोटा किर्लोस्कर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और सर्विस) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि इस बार धनतेरस पर आर्डर में पिछले साल की तुलना में दस से 13 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गयी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की धनतेरस की बिक्री 12 प्रतिशत ऊंची
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की धनतेरस की बिक्री 12 प्रतिशत ऊंची
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:12 PM IST

मुंबई: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री इस साल धनतेरस में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत ऊंची रही. इसके साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर 2020 में बिक्री पिछले महीने से बढ़िया रहेगी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और सर्विस) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि इस बार धनतेरस पर आर्डर में पिछले साल की तुलना में दस से 13 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गयी.

इस बार धनतेरस का पर्व दो दिन मनाया गया. इस दौरान कंपनी के वाहनों की खुदरा बिक्री भी पिछली धनतेरस से 12 प्रतिशत अधिक रही. उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि इस बार नवंबर की बिक्री अक्टूबर के मुकाबले तेज रहेगी.

ये भी पढ़ें: जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए

सोनी ने कहा कि पिछले कुछ माह से बाजार में सुधार दिख रहा है. इसमें बाजार खुलने के बाद मांग में सुधार के साथ ही त्योहारी मांग का भी योगदान है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री इस साल धनतेरस में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत ऊंची रही. इसके साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर 2020 में बिक्री पिछले महीने से बढ़िया रहेगी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और सर्विस) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि इस बार धनतेरस पर आर्डर में पिछले साल की तुलना में दस से 13 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गयी.

इस बार धनतेरस का पर्व दो दिन मनाया गया. इस दौरान कंपनी के वाहनों की खुदरा बिक्री भी पिछली धनतेरस से 12 प्रतिशत अधिक रही. उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि इस बार नवंबर की बिक्री अक्टूबर के मुकाबले तेज रहेगी.

ये भी पढ़ें: जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए

सोनी ने कहा कि पिछले कुछ माह से बाजार में सुधार दिख रहा है. इसमें बाजार खुलने के बाद मांग में सुधार के साथ ही त्योहारी मांग का भी योगदान है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.