नई दिल्ली: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बृहस्पतिवार को दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की और दूरसंचार क्षेत्र के कर और शुल्कों में कटौती की मांग की.
मित्तल ने यह भी कहा कि एयरटेल समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुपालन को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी शेष राशि का भुगतान जल्द करेगी.
उन्होंने कहा, "उद्योग के लिये एजीआर का मामला अप्रत्याशित संकट है। सरकार के साथ मिलकर इससे निपटा जा रहा है."
मित्तल ने कहा कि उद्योग पर इस समय ऊंची दर से कर लगाया जा रहा है. उन्होंने सरकार से क्षेत्र के करों और शुल्कों में कटौती की मांग की.
ये भी पढ़ें: फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाने को लेकर केंद्र पर बरसे चिदंबरम
उन्होंने कहा कि एयरटेल के पास भुगतान के लिये 17 मार्च तक का समय है. कंपनी बकाये का भुगतान इस तिथि से काफी पहले कर देगी.
(पीटीआई-भाषा)