ETV Bharat / business

स्पाइसजेट देगा अब यात्रियों को देगा कोविड-19 बीमा कवर - कोरोना वायरस

ये बीमा कवर 12 महीनों की अवधि के लिए वैध है और 50,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की रेंज में 443 रुपये से 1,564 रुपये प्रति वर्ष (जीएसटी सहित) के प्रीमियम पर आता है.

स्पाइसजेट देगा अब यात्रियों को देगा कोविड-19 बीमा कवर
स्पाइसजेट देगा अब यात्रियों को देगा कोविड-19 बीमा कवर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: यात्री विश्वास बढ़ाने के लिए, एयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट ने बुधवार को कोविड से संबंधित बीमा कवर का विकल्प चुनने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा की.

ये बीमा कवर 12 महीनों की अवधि के लिए वैध है और 50,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की रेंज में 443 रुपये से 1,564 रुपये प्रति वर्ष (जीएसटी सहित) के प्रीमियम पर आता है.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "बीमा अस्पताल में भर्ती होने के पहले और बाद के सभी खर्चों को क्रमश: 30 और 60 दिनों के लिए कवर करता है."

"व्यापक कवर में कोविड-19 परीक्षण सकारात्मक होने पर दवा और परामर्श शामिल हैं."

स्पाइसजेट ने इस बीमा कवर की पेशकश के लिए अपनी डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है.

ये भी पढ़ें: सीएट टायर्स ने पेश किए एस95 मास्क, पीपीई किट भी आएगी जल्द

एयरलाइन के अनुसार, बीमा में कमरे या आईसीयू किराए पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

बयान में कहा गया है, "इसका मतलब है कि बीमा राशि तक आईसीयू शुल्क या कमरे के किराए की कोई सीमा नहीं है."

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: यात्री विश्वास बढ़ाने के लिए, एयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट ने बुधवार को कोविड से संबंधित बीमा कवर का विकल्प चुनने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा की.

ये बीमा कवर 12 महीनों की अवधि के लिए वैध है और 50,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की रेंज में 443 रुपये से 1,564 रुपये प्रति वर्ष (जीएसटी सहित) के प्रीमियम पर आता है.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "बीमा अस्पताल में भर्ती होने के पहले और बाद के सभी खर्चों को क्रमश: 30 और 60 दिनों के लिए कवर करता है."

"व्यापक कवर में कोविड-19 परीक्षण सकारात्मक होने पर दवा और परामर्श शामिल हैं."

स्पाइसजेट ने इस बीमा कवर की पेशकश के लिए अपनी डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है.

ये भी पढ़ें: सीएट टायर्स ने पेश किए एस95 मास्क, पीपीई किट भी आएगी जल्द

एयरलाइन के अनुसार, बीमा में कमरे या आईसीयू किराए पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

बयान में कहा गया है, "इसका मतलब है कि बीमा राशि तक आईसीयू शुल्क या कमरे के किराए की कोई सीमा नहीं है."

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.