नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश किए गए आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जिसमें पेंशन के भुगतान का परिव्यय भी शामिल है.
पिछले साल यह राशि 4.71 लाख करोड़ रुपये थी. इसमें से पेंशन के भुगतान का परिव्यय यदि हटा लिया जाए तो रक्षा क्षेत्र का बजट 3.62 लाख करोड़ रुपये बचता है.
बजट आंकड़ों के अनुसार रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित पूरी राशि में 1.35 लाख करोड़ रुपये पूंजी परिव्यय के रूप में नये हथियारों, विमानों, युद्धपोतों और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदने के लिए अलग से रखे गये हैं.
पिछले साल के बजट में पूंजी परिव्यय 1.13 लाख करोड़ रुपये था. कुल राजस्व व्यय में 3.37 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसमें वेतन का भुगतान और प्रतिष्ठानों का रखरखाव भी शामिल है.
पेशन के भुगतान के लिए राजस्व व्यय में 1.15 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : आयकर आकलन पुन: खोलने के लिए समय सीमा घटाकर आधी की गयी : वित्त मंत्री