ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स ने लगाया गोता, निफ्टी भी फिसला, रुपये में मजबूती - business khabar hindi

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 372.32 अंक टूटकर 59,636.01 अंक पर, जबकि निफ्टी 133.85 अंक के नुकसान से 17,764.80 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार के कारोबार के बाद रुपये में मजबूती देखी गई.

Sensex
Sensex
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 5:27 PM IST

मुंबई : शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को सेंसेक्स ने लगाया 372 अंक का गोता लगाया, जबकि निफ्टी 17,800 अंक से नीचे फिसल गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 74.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. एलएंडटी, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में नुकसान देखा गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 372.32 अंक यानी 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 59,636.01 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 17,764.80 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत टूट गया. टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च में वरिष्ठ शोध विश्लेषक लिखिता चेपा ने कहा, 'घरेलू धारणा एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा मुद्रास्फीतिक दबाव से प्रभावित हुई.'

यह भी पढ़ें- Paytm की स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत , 23 फीसदी से ज्यादा गिरे शेयर

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी नुकसान रहा. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत फिसलकर 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को सेंसेक्स ने लगाया 372 अंक का गोता लगाया, जबकि निफ्टी 17,800 अंक से नीचे फिसल गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 74.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. एलएंडटी, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में नुकसान देखा गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 372.32 अंक यानी 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 59,636.01 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 17,764.80 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत टूट गया. टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च में वरिष्ठ शोध विश्लेषक लिखिता चेपा ने कहा, 'घरेलू धारणा एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा मुद्रास्फीतिक दबाव से प्रभावित हुई.'

यह भी पढ़ें- Paytm की स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत , 23 फीसदी से ज्यादा गिरे शेयर

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी नुकसान रहा. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत फिसलकर 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.