नई दिल्ली: इलाहाबाद बैंक के संचालन पर एक प्रमुख घटनाक्रम के बाद गंभीर सवाल उठने लगे हैं. सरकारी बैंक से हफ्ते भर में दूसरी बार धोखाधड़ी से धन प्राप्त किए जाने की सूचना है. भूषण पॉवर एंड स्टील के बाद एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड (एईएलएम) ने बैंक से 688.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
इलाहाबाद बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि उसे भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) ने 1,774.82 करोड़ रुपये का धोखा दिया है.
बैंक ने गुरुवार को कहा, "हम सूचित करते हैं कि एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड (एसईएलएम) का 688.27 करोड़ रुपये बकाया है, जिसके लिए एनसीएलटी की प्रक्रिया प्रगति पर है. इसे धोखाधड़ी घोषित किया गया है और इसकी सूचना आरबीआई को दी गई है."
बैंक ने यह जानकारी नियामकीय दाखिले में दिया.
ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार और शुल्क जैसे मुद्दे बन सकते हैं बैरियर: रिपोर्ट