ETV Bharat / business

Paytm Q3 का घाटा बढ़कर 778 करोड़ हुआ - पेटीएम Q3 का घाटा बढ़कर 778 करोड़

चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 2020-21 इसी तिमाही में कंपनी का ये घाटा 535 करोड़ था. वहीं जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में ये घाटा 481.70 करोड़ रुपये पर आ गया था.

Paytm Q3 का घाटा बढ़कर 778 करोड़ हुआ
Paytm Q3 का घाटा बढ़कर 778 करोड़ हुआ
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का घाटा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़ने के मुकाबले उसका घाटा और अधिक बढ़ गया है. वहीं, पेटीएम (Paytm) कंपनी के शेयर अब भी नीचे बने हुए हैं.

778.5 करोड़ का घाटा

चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 2020-21 इसी तिमाही में कंपनी का ये घाटा 535 करोड़ था. वहीं जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में ये घाटा 481.70 करोड़ रुपये पर आ गया था.

बढ़ी है कंपनी की इनकम

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की इनकम 89% बढ़ी है. ये 1,456 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जबकि 2020-21 की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 772 करोड़ रुपये था. Paytm ने नवंबर 2021 में खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराया. कंपनी ने इसके लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ (India's Biggest IPO) लाई थी. तब कंपनी ने इसका अपर प्राइस बैंक 2150 रुपये रखा था, लेकिन 8 नवंबर 2021 को ये 27% से ज्यादा गिरकर लिस्ट हुआ था. तब से अब तक कंपनी के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं.

पढ़ें: Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी, हर शेयर पर निवेशकों को 838 रुपये का नुकसान

Share Investors अब भी नुकसान में

NSE पर कंपनी का शेयर अब भी अपने लिस्टिंग प्राइस से 38.95 प्रतिशत नीचे बना हुआ है, जबकि इसके इश्यू प्राइस पर शेयर में निवेश करने वाले निवेशक भारी नुकसान में. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 952.90 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से इश्यू प्राइस पर कंपनी में निवेश करने वाले शेयर धारक अब भी प्रति शेयर 1197 रुपये के नुकसान में हैं.

पीटीआई

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का घाटा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़ने के मुकाबले उसका घाटा और अधिक बढ़ गया है. वहीं, पेटीएम (Paytm) कंपनी के शेयर अब भी नीचे बने हुए हैं.

778.5 करोड़ का घाटा

चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 2020-21 इसी तिमाही में कंपनी का ये घाटा 535 करोड़ था. वहीं जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में ये घाटा 481.70 करोड़ रुपये पर आ गया था.

बढ़ी है कंपनी की इनकम

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की इनकम 89% बढ़ी है. ये 1,456 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जबकि 2020-21 की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 772 करोड़ रुपये था. Paytm ने नवंबर 2021 में खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराया. कंपनी ने इसके लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ (India's Biggest IPO) लाई थी. तब कंपनी ने इसका अपर प्राइस बैंक 2150 रुपये रखा था, लेकिन 8 नवंबर 2021 को ये 27% से ज्यादा गिरकर लिस्ट हुआ था. तब से अब तक कंपनी के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं.

पढ़ें: Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी, हर शेयर पर निवेशकों को 838 रुपये का नुकसान

Share Investors अब भी नुकसान में

NSE पर कंपनी का शेयर अब भी अपने लिस्टिंग प्राइस से 38.95 प्रतिशत नीचे बना हुआ है, जबकि इसके इश्यू प्राइस पर शेयर में निवेश करने वाले निवेशक भारी नुकसान में. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 952.90 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से इश्यू प्राइस पर कंपनी में निवेश करने वाले शेयर धारक अब भी प्रति शेयर 1197 रुपये के नुकसान में हैं.

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.