मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम उतारने के लिये एक अनुषंगी की शुरुआत की बुधवार को घोषणा की.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अनुषंगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के जरिये एनपीसीआई की नये अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने तथा अन्य देशों में सहयोग के साथ भुगतान प्रणाली गठित करने की महत्वाकांक्षा पूरी होगी.
ये भी पढ़ें- क्या है राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की खासिय, कैसे बदलेगी भर्ती प्रक्रिया, यहां जानिए सब कुछ
यह घोषणा रिजर्व बैंक के उन दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद हुई है, जिनमें रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली के जोखिमों को कम करने के लिये अन्य भुगतान मंच बनाने के प्रावधन दिये हैं.
बयान में कहा गया कि एनआईपीएल को एनपीसीआई के स्वदेशी आधार पर विकसित समाधानों को विदेशी बाजारों तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गयी है. एनआईपीएल रुपे और यूपीआई मंच को भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जायेगी.
(पीटीआई-भाषा)