ETV Bharat / business

रुपे और यूपीआई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी में एनपीसीआई - रुपे और यूपीआई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी में एनपीसीआई

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अनुषंगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के जरिये एनपीसीआई की नये अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने तथा अन्य देशों में सहयोग के साथ भुगतान प्रणाली गठित करने की महत्वाकांक्षा पूरी होगी.

रुपे और यूपीआई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी में एनपीसीआई
रुपे और यूपीआई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी में एनपीसीआई
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:55 PM IST

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम उतारने के लिये एक अनुषंगी की शुरुआत की बुधवार को घोषणा की.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अनुषंगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के जरिये एनपीसीआई की नये अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने तथा अन्य देशों में सहयोग के साथ भुगतान प्रणाली गठित करने की महत्वाकांक्षा पूरी होगी.

ये भी पढ़ें- क्या है राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की खासिय, कैसे बदलेगी भर्ती प्रक्रिया, यहां जानिए सब कुछ

यह घोषणा रिजर्व बैंक के उन दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद हुई है, जिनमें रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली के जोखिमों को कम करने के लिये अन्य भुगतान मंच बनाने के प्रावधन दिये हैं.

बयान में कहा गया कि एनआईपीएल को एनपीसीआई के स्वदेशी आधार पर विकसित समाधानों को विदेशी बाजारों तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गयी है. एनआईपीएल रुपे और यूपीआई मंच को भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जायेगी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम उतारने के लिये एक अनुषंगी की शुरुआत की बुधवार को घोषणा की.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अनुषंगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के जरिये एनपीसीआई की नये अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने तथा अन्य देशों में सहयोग के साथ भुगतान प्रणाली गठित करने की महत्वाकांक्षा पूरी होगी.

ये भी पढ़ें- क्या है राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की खासिय, कैसे बदलेगी भर्ती प्रक्रिया, यहां जानिए सब कुछ

यह घोषणा रिजर्व बैंक के उन दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद हुई है, जिनमें रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली के जोखिमों को कम करने के लिये अन्य भुगतान मंच बनाने के प्रावधन दिये हैं.

बयान में कहा गया कि एनआईपीएल को एनपीसीआई के स्वदेशी आधार पर विकसित समाधानों को विदेशी बाजारों तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गयी है. एनआईपीएल रुपे और यूपीआई मंच को भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जायेगी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.