ETV Bharat / business

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 3651 करोड़ रुपये - जियो प्लेटफार्म्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 45 प्रतिशत उछलकर 3651 करोड़ रुपये रहा.

quarter
quarter
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 6:38 AM IST

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ ग्राहक संख्या और डाटा उपयोग में तीव्र वृद्धि से लाभ बढ़ा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18952 करोड़ रुपये रही. कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी सेवाओं का मूल्य 22,267 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

जियो ने कहा कि वह चुनौतियों के बावजूद मांग परिदृश्य को लेकर आशावादी है. कंपनी ने उम्मीद जतायी कि वह देश में 5 जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी. रिलायंस जियो के रणनीति प्रमुख अंशुमन ठाकुर ने तिमाही परिणाम के बाद कहा कि कोविड से जुड़ी बाधाओं के कारण कारोबार के लिए यह एक कठिन तिमाही थी. विशेष रूप से अप्रैल और मई दोनों महीनों में स्थिति अच्छी नहीं थी और अब भी पुनरूद्धार शुरू होने वाली है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि चीजें बेहतर होती रहेंगी. हालांकि, हम समग्र मांग परिदृश्य और उस मांग को पूरा करने की हमारी क्षमता को लेकर बहुत आशावादी हैं. रिलायंस प्लेटफार्म्स में शामिल दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम का शुद्ध लाभ जून 2021 तिमाही में 3501 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2502 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें-2047 तक अमेरिका-चीन के समकक्ष होगा भारत : मुकेश अंबानी

जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ से अधिक रही जबकि औसत आय 138.4 रुपये महीना रही. उसे आलोच्य तिमाही में शुद्ध रूप से 4.23 नये ग्राहक जाड़े. कुल डेटा ट्रैफिक (इंटरनेट उपयोग) जून 2021 तिमाही में 38.5 प्रतिशत बढ़कर 20.3 अरब जीबी रहा. जबकि फोन पर बातचीत यानी वॉयस ट्रैफिक के मामले में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ ग्राहक संख्या और डाटा उपयोग में तीव्र वृद्धि से लाभ बढ़ा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18952 करोड़ रुपये रही. कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी सेवाओं का मूल्य 22,267 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

जियो ने कहा कि वह चुनौतियों के बावजूद मांग परिदृश्य को लेकर आशावादी है. कंपनी ने उम्मीद जतायी कि वह देश में 5 जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी. रिलायंस जियो के रणनीति प्रमुख अंशुमन ठाकुर ने तिमाही परिणाम के बाद कहा कि कोविड से जुड़ी बाधाओं के कारण कारोबार के लिए यह एक कठिन तिमाही थी. विशेष रूप से अप्रैल और मई दोनों महीनों में स्थिति अच्छी नहीं थी और अब भी पुनरूद्धार शुरू होने वाली है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि चीजें बेहतर होती रहेंगी. हालांकि, हम समग्र मांग परिदृश्य और उस मांग को पूरा करने की हमारी क्षमता को लेकर बहुत आशावादी हैं. रिलायंस प्लेटफार्म्स में शामिल दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम का शुद्ध लाभ जून 2021 तिमाही में 3501 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2502 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें-2047 तक अमेरिका-चीन के समकक्ष होगा भारत : मुकेश अंबानी

जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ से अधिक रही जबकि औसत आय 138.4 रुपये महीना रही. उसे आलोच्य तिमाही में शुद्ध रूप से 4.23 नये ग्राहक जाड़े. कुल डेटा ट्रैफिक (इंटरनेट उपयोग) जून 2021 तिमाही में 38.5 प्रतिशत बढ़कर 20.3 अरब जीबी रहा. जबकि फोन पर बातचीत यानी वॉयस ट्रैफिक के मामले में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.