नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार के 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने के निर्णय का स्वागत किया और इस पहल को 'आत्मनिर्भर भारत' से जोड़ा है.
जावड़ेकर ने सोशल मीडिया पर कहा, "पूरा देश 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का स्वागत कर रहा है. यह भारतीय स्टार्टअप्स को ऊंचाई प्रदान करेगा और वे जल्द ही इसके बेहतर वर्जन के साथ सामने आएंगे. यह आत्मनिर्भर भारत के लिए सही कदम है."
ये भी पढ़ें-भारतीय ऐप चिंगारी के यूजर्स तेजी से बढ़े, 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर और श्याओमी के मी कम्युनिटी समेत 59 चीनी ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं को देखते हुए प्रतिबंधित कर दिया था.
भारत सरकार ने यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब कुछ दिन पहले पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है.
(आईएएनएस)