नई दिल्ली: भारत की अपनी पहली अधिकारिक यात्रा समाप्त करने से पहले मीडिया ब्रीफिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत संभवतः उच्चतम टैरिफ वाला देश है.
भारत के साथ व्यापार समझौते पर एक सवाल के जवाब में, ट्रंप ने कहा, "भारत शायद उच्चतम टैरिफ वाला राष्ट्र है; हार्ले डेविडसन को भारी मात्रा में टैरिफ का भुगतान करना पड़ता है और अमेरिका को उचित व्यवहार करना पड़ता है."
अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दोनों देश एक बड़े व्यापार सौदे पर बातचीत कर रहे हैं.
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में हैदराबाद हाउस में, ट्रम्प ने घोषणा की कि 3 बिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 21,000 करोड़ रुपये) के द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत भारत अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की समस्या से जल्दी पार पा लिया जाएगा: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप भारत की 36 घंटे की यात्रा पर हैं. नई दिल्ली पहुंचने से पहले उन्होंने पहली महिला मेलानिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद और आगरा का दौरा किया.