नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने इसी माह आ रही नई प्रीमियम हैचबैंक मॉडल जॉज की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि बुकिंग उसके सभी प्राधिकृत डीलरों के यहां 21,000 रुपये की पेशगी के साथ कराई जा सकती है.
इसे कंपनी की वेबसासइट के 'होंडा फ्राम होम' प्लेटफार्म पर भी बुक कराया जा सकता है जहां 5,000 रुपये की राशि देनी होगी. यह कार बीएस- छह मानक के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की है.
एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक विपणन एवं बिक्री राजेश गोयल ने कहा कि इसे इसी माह के अंत तक बाजार में उतार दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: छात्रों को झटका, कोचिंग क्लास की फीस पर लगता रहेगा 18 प्रतिशत जीएसटी
उन्होंने कहा, "कई वर्षों से हम देखते आ रहे हैं कि ग्राहक पेट्रोल पावरट्रेन की ओर अधिक आकर्षित हैं. इस रुझान को देखते हुये ही हमने नई जॉज को विशेषतौर पर पेट्रोल इंजन में उतारने का फैसला किया. यह मैन्युअल और सीवीटी दोनों रूपों में उपलब्ध होगी."
(पीटीआई-भाषा)