नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 28 मई को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जीएसटी बैठक करेंगी. एक ट्वीट कर उनके कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई.
जानकारी के मुताबिक वित्त मत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी परिषद की यह 43वीं बैठक 28 मई को सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक में उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे.
इसके अलावा अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी बैठक का हिस्सा होते हैं.
ये भी पढ़ें : बंगाल के वित्त मंत्री का सीतारमण से जीएसटी परिषद की 'ऑनलाइन' बैठक बुलाने का आग्रह
गौरतलब है कि इसके पहले पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्यों को क्षतिपूर्ति के संदर्भ में 'उल्लेखनीय' कमी के बारे में चर्चा के लिये जीएसटी परिषद की 'ऑनलाइन' बैठक बुलाने का आग्रह किया था.