ETV Bharat / business

एरिक्सन करेगी वोडाफोन आइडिया के 5जी-रेडी एलटीई उपकरणों की तैनाती - आइडिया

एरिक्सन ने बुधवार को कहा कि वह देश के आठ सर्किलों में वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क के लिए 5जी-रेडी एलटीई उपकरणों की तैनाती करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : एरिक्सन ने एक बयान में कहा कि तीन सालों के लिए किए गए समझौते के तहत, एरिक्सन अपने 5जी-रेडी एरिक्सन सिस्टम पोर्टफोलियो से रेडियो एक्सेस और ट्रांसपोर्ट उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें 'मिनी-लिंक 6000 माइक्रोवेव बैकहॉल सोल्यूशन' भी शामिल है.

कंपनी ने कहा कि इस तैनाती से वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क उन्नत एलईटी क्षमताओं के साथ भविष्य में 5जी सेवाओं के लिए सक्षम बनेगा.

बयान के मुताबिक, एरिक्सन इंडिया ने रेडियो एक्सेस और माइक्रोवेव नेटवर्क का समेकन और आधुनिकीकरण का काम शुरू भी कर दिया है.

बयान में कहा गया कि कंपनी के वर्तमान 2जी और 3जी बेस के समेकन से एलटीई पर अधिकतम स्पेक्ट्रम को लाया जाएगा, जिससे नेटवर्क का उन्नयन होगा और एंड यूजर का अनुभव बेहतर होगा.
(आईएएनएस)
पढ़ें : होंडा केवल ईयू की फैक्टरी बंद करेगी

नई दिल्ली : एरिक्सन ने एक बयान में कहा कि तीन सालों के लिए किए गए समझौते के तहत, एरिक्सन अपने 5जी-रेडी एरिक्सन सिस्टम पोर्टफोलियो से रेडियो एक्सेस और ट्रांसपोर्ट उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें 'मिनी-लिंक 6000 माइक्रोवेव बैकहॉल सोल्यूशन' भी शामिल है.

कंपनी ने कहा कि इस तैनाती से वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क उन्नत एलईटी क्षमताओं के साथ भविष्य में 5जी सेवाओं के लिए सक्षम बनेगा.

बयान के मुताबिक, एरिक्सन इंडिया ने रेडियो एक्सेस और माइक्रोवेव नेटवर्क का समेकन और आधुनिकीकरण का काम शुरू भी कर दिया है.

बयान में कहा गया कि कंपनी के वर्तमान 2जी और 3जी बेस के समेकन से एलटीई पर अधिकतम स्पेक्ट्रम को लाया जाएगा, जिससे नेटवर्क का उन्नयन होगा और एंड यूजर का अनुभव बेहतर होगा.
(आईएएनएस)
पढ़ें : होंडा केवल ईयू की फैक्टरी बंद करेगी

Intro:Body:

एरिक्सन ने बुधवार को कहा कि वह देश के आठ सर्किलों में वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क के लिए 5जी-रेडी एलटीई उपकरणों की तैनाती करेगी.



नई दिल्ली : एरिक्सन ने एक बयान में कहा कि तीन सालों के लिए किए गए समझौते के तहत, एरिक्सन अपने 5जी-रेडी एरिक्सन सिस्टम पोर्टफोलियो से रेडियो एक्सेस और ट्रांसपोर्ट उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें 'मिनी-लिंक 6000 माइक्रोवेव बैकहॉल सोल्यूशन' भी शामिल है.



कंपनी ने कहा कि इस तैनाती से वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क उन्नत एलईटी क्षमताओं के साथ भविष्य में 5जी सेवाओं के लिए सक्षम बनेगा.



बयान के मुताबिक, एरिक्सन इंडिया ने रेडियो एक्सेस और माइक्रोवेव नेटवर्क का समेकन और आधुनिकीकरण का काम शुरू भी कर दिया है.



बयान में कहा गया कि कंपनी के वर्तमान 2जी और 3जी बेस के समेकन से एलटीई पर अधिकतम स्पेक्ट्रम को लाया जाएगा, जिससे नेटवर्क का उन्नयन होगा और एंड यूजर का अनुभव बेहतर होगा.

(आईएएनएस)

पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.