लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दक्षिण कोरिया की एडिसन मोटर्स इलेक्ट्रिक बस निर्माण के क्षेत्र में आगे आई है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण, बैटरी निर्माण संयंत्र लगाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है. औद्योगिक विकास विभाग ने कंपनी के प्रस्ताव पर इन्वेस्ट यूपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है, जिससे आगे की कार्य योजना बनाते हुए काम किया जा सके.
उत्तर प्रदेश में कंपनी स्थापित करने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे. औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी के द्वारा जो इलेक्ट्रिक बसें बनाई जाएंगी उनकी लागत दूसरी इलेक्ट्रिक बसों की तुलना में काफी कम होगी.
700 करोड़ का होगा निवेश
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार एडिसन मोटर्स कंपनी के प्रतिनिधि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण प्लांट लगाने की इच्छा जताई थी. इसके साथ ही उन्होंने 700 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही थी. सीएम से मिलने और कंपनी को हर स्तर पर सहूलियत और सुविधाएं देने के मिले आश्वासन के बाद कंपनी की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय को इसका प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे अमेजन ने फ्यूचर रिटेल-रिलायंस के बीच होने वाले सौदे का रास्ता रोका
50 यात्रियों के सीटिंग कैपेसिटी की होंगी बसें
कंपनी के मुताबिक वह लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें, ट्रक मेटाडोर सहित अन्य तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है. यूपी में कंपनी का इरादा इस्मार्ट इलेक्ट्रिक बस बनाने का है. बस की क्षमता करीब 50 यात्रियों की होगी. इसकी बॉडी कार्बन फाइबर की होगी और इसकी रफ्तार अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.