मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शुक्रवार को येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में उनके मुंबई आवास पर छापा मारा.
अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी महानगर स्थित उनके समुंद्र महल आवास पर छापे मारे जा रहे हैं.
यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है और इसका उद्देश्य अधिक साक्ष्य एकत्र करना है.
केंद्रीय एजेंसी कपूर की भूमिका एक कॉर्पोरेट इकाई को ऋण के वितरण और उसके बाद कथित रूप से कथित कमबैक के संबंध में जांच कर रही है जो कथित तौर पर उसकी पत्नी के खातों में प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें: येस बैंक संकट: खाताधारकों की फीकी हुई होली, काम छोड़ बैंक पहुंच रहे लोग
उन्होंने कहा कि कुछ अन्य कथित अनियमितताएं भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं.