नई दिल्ली : देश में लगातार कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 60 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इन सबके बीच 45 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के लोग गर्मियों में बाहर जाने का मूड बना रहे हैं. इसी के चलते ये लोग इंटरनेट पर फ्लाइट को सर्च कर रहे हैं.
ट्रैवल टेक फर्म इक्सीगो के अनुसार, गोवा, अंडमान और निकोबार, कूर्ग, वाराणसी, गुवाहाटी और पटना आदि के लिए इस साल गर्मियों की यात्रा के लिए फ्लाइट सर्च से जुड़े सवालों में इजाफा हुआ है. फर्म के सीईओ और सह-संस्थापक अलोके बाजपेई का कहना है कि 45 से 65 वर्ष के यात्री टीकाकरण के बाद यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं.
पढ़ें : तमिलनाडु : 'डस्टबिन छाप' उम्मीदवार का वादा, छुट्टियां मनाने चांद पर भेजूंगा
टीकाकरण के पहले चरण के बाद से यात्रा के संबंध में पूछताछ में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मालदीव, दुबई सहित अन्य जगहों के बारे में भी लोग जानकारी जुटा रहे हैं. इसके अलावा शीर्ष नौ मार्गों में पटना-नई दिल्ली, बेंगलुरु-नई दिल्ली, नई दिल्ली-गोवा, बेंगलुरु-पटना, नई दिल्ली-बेंगलुरु, बेंगलुरु-कोलकाता, कोचीन-गुवाहाटी, नई दिल्ली-कोलकाता, बेंगलुरु-गुवाहाटी शामिल थे.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक अनिल कुमार ने सचिव प्रदीप सिंह खारोला और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों संग एक बैठक की. जिसमें सभी यात्रियों और हवाई अड्डों पर लागू करने के तरीकों पर चर्चा की गई.