नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने शुक्रवार को कहा कि नेटवर्क विस्तार से मोबाइल सेवा बाजार में उसकी हिस्सेदारी फरवरी अंत तक बढ़कर 10.63 प्रतिशत हो गई.
देश के 22 दूरसंचार सर्किलों में से बीएसएनएल 20 में परिचालन करती है. मार्च 2018 तक उसकी बाजार हिस्सेदारी 10.22 प्रतिशत पर थी. बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी ऐसे समय बढ़ी है जब रिलायंस जियो के 2016 में बाजार में कदम रखने से अन्य दूरसंचार कंपनियों की हिस्सेदारी घटी है. मार्च 2016 में उसकी बाजार हिस्सेदारी लाइसेंस सेवा क्षेत्र में 9.05 प्रतिशत थी और देश भर में 8.35 प्रतिशत थी.
ये भी पढे़ं- भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर जबावी शुल्क लगाने की समयसीमा 16 मई तक फिर टाली
बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबिलिटी विभाग के निदेशक शीतला प्रसाद ने बताया, "नेटवर्क में विस्तार से बीएसएनल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है. फरवरी 2019 के अंत में सेवा क्षेत्र में बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 10.63 प्रतिशत हो गई."
दूरसंचार नियामक ट्राई की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक , बीएसएनएल ने फरवरी 2019 के दौरान 9 लाख ग्राहक जोड़े हैं. बीएसएनएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने 2018-19 में 4 जी टावर लगाने शुरू किये हैं और अप्रैल 2019 तक करीब 5,340 टावर लगाने का काम पूरा हो चुका है.
प्रसाद ने कहा, "ग्राहकों ने बीएसएनएल से जुड़़कर नेटवर्क विस्तार और आकर्षक पेशकशों का स्वागत किया है. समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 50 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया है."