ETV Bharat / business

बीपीसीएल की वाट्सऐप के जरिये रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग सेवा की शुरुआत, ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान - कोरोना वायरस

बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा, "आज से (मंगलवार से) भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी वाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं."

बीपीसीएल की वाट्सऐप के जरिये रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग सेवा की शुरुआत, ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान
बीपीसीएल की वाट्सऐप के जरिये रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग सेवा की शुरुआत, ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:31 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:03 PM IST

मुंबई: भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ग्राहकों की सुविधा के लिये देशभर में वाट्सऐप के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की. देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी विनिवेश सूची में रखी गयी है। कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं.

बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा, "आज से (मंगलवार से) भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी वाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं."

कंपनी ने कहा है कि उसने सिलेंडर बुकिंग के लिये एक नया वाट्सऐप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है. कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि वाट्सऐप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर --1800224344 - पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है.

बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुये कहा, "वाट्सऐप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी. वाट्सऐप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है. चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे."

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के आम उत्पादकों को फल की आनलाईन बिक्री में मदद करेगी फ्लिपकार्ट

कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी. पीतांबरम ने कहा कि वाट्सऐप के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा. इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य भुगतान एप के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलिवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नये कदमों पर भी गौर कर रही है. आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सुविधायें भी प्रदान करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ग्राहकों की सुविधा के लिये देशभर में वाट्सऐप के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की. देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी विनिवेश सूची में रखी गयी है। कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं.

बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा, "आज से (मंगलवार से) भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी वाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं."

कंपनी ने कहा है कि उसने सिलेंडर बुकिंग के लिये एक नया वाट्सऐप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है. कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि वाट्सऐप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर --1800224344 - पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है.

बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुये कहा, "वाट्सऐप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी. वाट्सऐप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है. चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे."

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के आम उत्पादकों को फल की आनलाईन बिक्री में मदद करेगी फ्लिपकार्ट

कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी. पीतांबरम ने कहा कि वाट्सऐप के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा. इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य भुगतान एप के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलिवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नये कदमों पर भी गौर कर रही है. आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सुविधायें भी प्रदान करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 27, 2020, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.