नई दिल्ली : ऑडी इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि ए6 के इस नये संस्करण में कई नयी खूबियां जोड़ी गयी हैं. इनमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के मनोरंजन के लिए 25.65 सेमी के टचस्क्रीन वाले टैबलेट की सुविधा और मोबाइल कॉफी मशीन एस्प्रेसो की सुविधा उपलब्ध है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ये नयी खूबियां नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए है.
उन्होंने कहा कि ऑडी ए6 के लाइफस्टाइल संस्करण की शुरुआत के साथ हमने लक्जरी कार की खरीददारों के बीच पहले से ही पसंदीदा ऑडी ए6 की लक्जरी भागफल में वृद्धि की है.
कंपनी ने कहा कि रियर सीट के मनोरंजन के साथ, रियर सीट के यात्री 25.65 सेमी टच स्क्रीन के साथ नेटवर्क टैबलेट के माध्यम से इन्फोटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं, जो कार के बाहर भी काम करती है.
वर्तमान में, ए 6 सेडान 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन और 2 लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है.
(भाषा)
पढ़ें : तमिलनाडु में नंदिनी डेयरी उत्पादों की पेशकश