मुंबई: एयर इंडिया के पायलट संगठनों आईपीजी और आईसीपीए ने सोमवार को वेतन कटौती के मुद्दे पर नागर विमानन मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की और विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए उनके साथ "तत्काल" बैठक के लिए अनुरोध किया.
पायलट संगठनों ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भेजे एक पत्र में कहा, "सितंबर में हमारी बैठकों में आपने हमारी शिकायतों को सकारात्मक रूप से विचार करने का भरोसा दिया था. अब अन्य विमानन कंपनियां अपने पायलटों के वेतन में कटौती वापस ले रही हैं, जबकि एयर इंडिया के पायलटों के लिए वेतन में कटौती अक्टूबर से और बढ़ गई."
उन्होंने संयुक्त पत्र में कहा, "यह बाजार की वास्तविकता से पूरी तरह अलग है और साथ ही एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के पायलटों के साथ ऐसा करना अनुचित है."
ये भी पढ़ें: अगले साल बढ़ेगा उपभोक्ता खर्च, 2020 में आएगी बड़ी गिरावट: फिच सॉल्यूशंस
पत्र में कहा गया कि एयर इंडिया और इसकी दो सहायक विमानन कंपनियों एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर के पायलटों को लगातार घटा हुआ वेतन मिल रहा है, जो उनके सामान्य वेतन से 70 प्रतिशत तक कम है.
पत्र में आगे कहा गया, "हमने आपको बताया है कि लागत कटौती के लिए एयर इंडिया प्रबंधन की कवायद किस तरह दुर्भावनापूर्ण और अनुचित है, और विमानन उद्योग के मानकों से इसका कोई संबंध नहीं."
(पीटीआई-भाषा)