बैंकॉक: विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आदित्य बिड़ला समूह ने थाइलैंड में परिचालन के 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत और थाइलैंड सरकार के कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
आदित्य विक्रम बिड़ला एक कताई मिल इकाई के साथ थाइलैंड के बाजार में उतरे थे. इस समय यह समूह दक्षिण पूर्ण एशियाई देश में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सबसे बड़े उपक्रमों में से एक है. थाइलैंड में आदित्य बिड़ला समूह की उपस्थिति परिधान, कॉर्बन ब्लैक और रसायन जैसे क्षेत्रों में है.
यहां इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "इस समय हम यहां थाइलैंड में हैं जिसके साथ भारत के काफी मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं. हम थाइलैंड में भारतीय कारोबारी समूह के 50 बरस पूरे कर रहे हैं. इससे मेरी यह सोच और मजबूत होती है कि वाणिज्य और व्यापार में सबको जोड़ने की आंतरिक ताकत होती है."
ये भी पढ़ें: इंडिगो का सर्वर ठप होने से, एयरपोर्ट पर लगी यात्रियों की कतारें
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यहां समूह की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.