ETV Bharat / business

दो दशक में 15,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था : अडाणी - अडाणी

उद्योगपति गौतम अडाणी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बेहतर चक्र की शुरुआत में है और अगले दो दशक में यह 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी. उपभोग तथा बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा.

उद्योगपति गौतम अडाणी
उद्योगपति गौतम अडाणी
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी (Billionaire Gautam Adani ) ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बेहतर चक्र की शुरुआत में है और अगले दो दशक में यह 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी.

महामारी से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 2,890 अरब डॉलर थी. महामारी की वजह से कुल अर्थव्यवस्था को सात प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है. बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अडाणी समूह के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अडाणी ने कहा कि भारत के अगले चार साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को लेकर सवाल उठाए जाते हैं. 'मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत इसे हासिल कर लेगा.'

समूह के चेयरमैन अडाणी (59) ने कहा कि भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. उसके बाद अगले दो दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी.

'भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा'

उन्होंने कहा कि उपभोग तथा बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा. उन्होंने कहा कि इतिहास ने दिखाया है कि प्रत्येक महामारी संकट से सबक सीखने को मिलते हैं. भारत और दुनिया कोविड-19 संकट के बीच अधिक समझ दिखा रहे हैं.

पढ़ें- गौतम अडाणी ने मॉरीशस के कोषों से संबंधित 'असमंजस' दूर करने का किया प्रयास

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी (Billionaire Gautam Adani ) ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बेहतर चक्र की शुरुआत में है और अगले दो दशक में यह 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी.

महामारी से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 2,890 अरब डॉलर थी. महामारी की वजह से कुल अर्थव्यवस्था को सात प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है. बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अडाणी समूह के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अडाणी ने कहा कि भारत के अगले चार साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को लेकर सवाल उठाए जाते हैं. 'मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत इसे हासिल कर लेगा.'

समूह के चेयरमैन अडाणी (59) ने कहा कि भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. उसके बाद अगले दो दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी.

'भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा'

उन्होंने कहा कि उपभोग तथा बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा. उन्होंने कहा कि इतिहास ने दिखाया है कि प्रत्येक महामारी संकट से सबक सीखने को मिलते हैं. भारत और दुनिया कोविड-19 संकट के बीच अधिक समझ दिखा रहे हैं.

पढ़ें- गौतम अडाणी ने मॉरीशस के कोषों से संबंधित 'असमंजस' दूर करने का किया प्रयास

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.