नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 21 साल के पार्थ के तौर पर हुई है. लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
21 साल का पार्थ अपने परिवार के साथ सब्जी मंडी इलाके में रहता था. वह राजौरी गार्डन स्थित ज्वेलरी के शोरूम में नौकरी कर रहा था. वह अपने दोस्त आशीष के साथ शालीमार बाग स्थित उत्तर दिल्ली नगर निगम के स्विमिंग पूल में तैराकी करने के लिए गया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
सेल्फी के चक्कर में हुई मौत
स्विमिंग पूल तीन फीट से सात फीट तक गहरा था. जानकारी के मुताबिक पार्थ दोस्तों के साथ कमर तक के पानी में खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. जिसके बाद उसका दोस्त आशिष पार्थ को वहीं पूल में छोड़कर मोबाइल को क्लाक रूम में रखने के लिए गया था. जब वह लौटकर आया तो देखा कि पार्थ नहीं है. वह कुछ मिनट तक वहीं बैठा रहा.
करीब सात फीट की गहराई पर किसी ने देखा तो बताया कि कोई युवक पूल के तल पर पड़ा है. इसके बाद शोर होने पर पार्थ को निकालकर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के वक्त पूल के आसपास 25 से 30 लोग मौजूद थे. कुछ लोग तैर रहे थे और कुछ किनारे बैठे थे. इन सबके बीच पार्थ पूल में डूब गया और किसी ने ध्यान भी नहीं दिया.