ETV Bharat / briefs

अगर सपा के लोग हमला करें, तो मुझे फोन करें मायावती, मैं बचाने आऊंगीः उमा भारती - सपा

उमा भारती ने कहा कि पिछली बार जब समाजवादी पार्टी ने रेस्ट हाउस में मायावती पर हमला करवाया था तो ब्रह्म दत्त द्विवेदी ने उन्हें बचा लिया था. अब द्विवेदी जी नहीं हैं तो मुझे फोन कर दें, मैं उन्हें बचाउंगी.

मायावती और उमा भारती.
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती की आड़ में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मायावती को कहा कि जब भी आप पर संकट आये, मुझे फोन कर दीजिएगा. उमा भारती ने कहा कि सबको मेरा नंबर पता है, आप मेरा नंबर ले लीजिएगा.

केंद्रीय मंत्री भारती ने मायावती को रेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा, 'जब मायावती जी पर हमला हुआ तब ब्रह्म दत्त द्विवेदी जी थे. अब वो नहीं हैं तो मैं हूं. जैसे ही उनको संकट आए मेरा मोबाइल नंबर रखें और तुरंत मुझे फोन करें, क्यों कि उन पर संकट आएगा जरूर, समाजवादी पार्टी के लोग उन पर जरूर हमला करेंगे.'

  • Union Min Uma Bharati on BSP Chief Mayawati, says "Jab Rest House mein un par hamla hua tha tab Brahm Dutt Dwivedi Ji the. Ab woh nahi hain toh main hun ab. Jaise hi unko sankat aaye toh mera mobile no. rakhein aur turant mujhe phone karein. SP ke log un par hamla karenge zaroor" pic.twitter.com/cdUBszv3Le

    — ANI UP (@ANINewsUP) 15 March 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, यूपी में लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे के साथ गठबंधन कर लिया है. मायावती एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करने को भी तैयार हो गई हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती की आड़ में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मायावती को कहा कि जब भी आप पर संकट आये, मुझे फोन कर दीजिएगा. उमा भारती ने कहा कि सबको मेरा नंबर पता है, आप मेरा नंबर ले लीजिएगा.

केंद्रीय मंत्री भारती ने मायावती को रेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा, 'जब मायावती जी पर हमला हुआ तब ब्रह्म दत्त द्विवेदी जी थे. अब वो नहीं हैं तो मैं हूं. जैसे ही उनको संकट आए मेरा मोबाइल नंबर रखें और तुरंत मुझे फोन करें, क्यों कि उन पर संकट आएगा जरूर, समाजवादी पार्टी के लोग उन पर जरूर हमला करेंगे.'

  • Union Min Uma Bharati on BSP Chief Mayawati, says "Jab Rest House mein un par hamla hua tha tab Brahm Dutt Dwivedi Ji the. Ab woh nahi hain toh main hun ab. Jaise hi unko sankat aaye toh mera mobile no. rakhein aur turant mujhe phone karein. SP ke log un par hamla karenge zaroor" pic.twitter.com/cdUBszv3Le

    — ANI UP (@ANINewsUP) 15 March 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, यूपी में लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे के साथ गठबंधन कर लिया है. मायावती एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करने को भी तैयार हो गई हैं.

Intro:Body:



उमा भारती ने कहा कि पिछली बार जब समाजवादी पार्टी ने रेस्ट हाउस कांड में मायावती पर हमला करवाया था तो वो ब्रह्म दत्त द्विवेदी ने उन्हें बचा लिया था. अब द्विवेदी जी नहीं हैं तो मुझे फोन कर दें, मैं उन्हें बचाउंगी.





uma bharati attacks on bsp chief mayawati

अगर सपा के लोग हमला करें, तो मुझे फोन करें मायावती, मैं बचाने आऊंगीः उमा भारती 

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती की आड़ में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मायावती को कहा कि जब भी आप पर संकट आये, मुझे फोन कर दीजिएगा. उमा भारती ने कहा कि सबको मेरा नंबर पता है, आप मेरा नंबर ले लीजिएगा.



केंद्रीय मंत्री भारती ने मायावती को रेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा, 'जब मायावती जी पर हमला हुआ तब ब्रह्म दत्त द्विवेदी जी थे. अब वो नहीं हैं तो मैं हूं. जैसे ही उनको संकट आए मेरा मोबाइल नंबर रखें और तुरंत मुझे फोन करें, क्यों कि उन पर संकट आएगा जरूर, समाजवादी पार्टी के लोग उन पर जरूर हमला करेंगे.'



बता दें, यूपी में लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे के साथ गठबंधन कर लिया है. मायावती एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करने को भी तैयार हो गई हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.