ETV Bharat / briefs

पाक में दो हिंदू लड़कियों के अपहरण मामले पर स्वराज ने मांगी रिपोर्ट - नेशनल न्यूज

सुषमा स्वराज ने पाक में हिंदू किशोरियों के अपहरण मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने पाक में भारतीय उच्चायुक्त से जल्द से जल्द रिपोर्ट साझा करने को कहा है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारत के दूत से जानकारी मांगी है. पाक के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू किशोरियों का अपहरण और उनसे जबरन इस्लाम स्वीकार करवाने की खबरों के मद्देनजर स्वराज ने दूत से ये जानकारी मांगी है.

इस घटना के संबंध में स्वराज ने मीडिया की रिपोर्ट संलग्न करते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे में हुई है.

हिंदू किशोरियों के अपहरण मामले पर जानकारी देती ईटीवी भारत की संवाददाता.


पढ़ें:कांग्रेस ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की सूची

रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए और कथित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय की दुर्दशा का मामला उठाता रहा है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये नाया पाकिस्तान क्वैड (जिन्ना का) पाकिस्तान है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे अल्पसंख्यकों को समान नागरिक के रूप में माना जाए. जो भारत में विपरीत हो रहा है.'

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारत के दूत से जानकारी मांगी है. पाक के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू किशोरियों का अपहरण और उनसे जबरन इस्लाम स्वीकार करवाने की खबरों के मद्देनजर स्वराज ने दूत से ये जानकारी मांगी है.

इस घटना के संबंध में स्वराज ने मीडिया की रिपोर्ट संलग्न करते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे में हुई है.

हिंदू किशोरियों के अपहरण मामले पर जानकारी देती ईटीवी भारत की संवाददाता.


पढ़ें:कांग्रेस ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की सूची

रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए और कथित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय की दुर्दशा का मामला उठाता रहा है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये नाया पाकिस्तान क्वैड (जिन्ना का) पाकिस्तान है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे अल्पसंख्यकों को समान नागरिक के रूप में माना जाए. जो भारत में विपरीत हो रहा है.'

Intro:New Delhi: After the reports came out that two Hindu teenaged girls abducted on Holi eve and forcibly converted to Islam, in Sindh district, Pakistan, Foreign Ministry sources have told that the External Affairs Minister Sushma Swaraj has asked Indian High Commission in Pakistan to send a report on this incident.


Body:This incident of abduction of two girls and their conversation to Islam led to massive protests by Hindu community in Sindh, to seek stern actions against the perpetrators. There have been several reports of harassment of minorities in Pakistan and every year a large number of people of minority communities from Pakistan reach India seeking refuge.


Conclusion:India has been concerned about the treatment meted out to minorities in Pakistan and has raised this issue at relevant forums. On contrary, Pakistan's Prime Minister Imran Khan, in his recent tweet, mentioned that "Naya Pakistan is Quaid's (Jinnah) Pakistan and we will ensure that our minorities are treated as equal citizens, unlike what is happening in India."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.